रिश्तेदारों को टिकट के लिए दबाव न बनाएं’, मंत्रियों से बोले CM योगी
निकाय चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही भाजपा सरकार और संगठन ने अपने मंत्रियों को भी पूरी तरह चुनावी तैयारियों में लग जाने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से कहा कि वे रिश्तेदारों के लिए टिकट का दबाव न बनाएं।योग्य और जिताऊ उम्मीदवार चुने जाएं लेकिन इनका चयन सहमति से होना चाहिए। मंत्री देंखें कि कोई बागी न हो जाए। प्रभारी मंत्रियों को सिर्फ प्रभार वाले जिले में ही नहीं, अपने गृह जिले में भी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की चिंता करनी है। उसके अलावा भी जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी मंत्रियों के प्रवास लगाए जाएंगे।