इंटर कॉलेज आईटीआई पॉलिटेक्निक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र चेक करेंगे बिजली कनेक्शन

यूपी के हर घर तक बिजली पहुंचाने की कड़ी में बिजली विभाग नई व्यवस्था के तहत सर्वे कराएगा. इस कार्य में टर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों को लगाया जाएगा।
इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। सर्वें में बिजली कनेक्शन से वंचित लोगों को वैध कनेक्शन दिया जाएगा।

लखनऊ – प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभाग की ओर से कोई न कोई नई प्रयास हर समय किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऊर्जा विभाग प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक परिवार को वैध कनेक्शन जारी करने के लिए एक महा अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के इंटर कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों ग्रामीणों, एनजीओ व विद्युत सखियों के माध्यम से प्रदेश के हर घर का सर्वे कर आएगा। इस सर्वे में विभाग देखेगा कि हर घर में वैध कनेक्शन है या नहीं. सर्वे के बाद जिन घरों में विद्युत कनेक्शन की जरूरत होगी वहां नया विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। सर्वे करने वाले छात्रों, एनजीओ व विद्युत सखियों को प्रत्येक नए कनेक्शन के लिए ₹100 इनसेप्टिव के रूप में प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा. इस अभियान के बारे में सभी विस्तृत दिशानिर्देश प्रदेश के वितरण निगम के प्रबंध निदेशकों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज द्वारा भेजा गया है।

पाॅवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इसी क्रम में यह आवश्यक है कि प्रदेश के हर परिवार के पास एक वैध बिजली कनेक्शन हो. जिससे विद्युत चोरी के मामलों में कमी लाने के साथ ही प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी की जा सके। उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन के अंतर्गत पांचों वितरण निगम में कुल 3.27 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं।इनमें से घरेलू उपयोग के लिए कुल 2.88 करोड़ उपभोक्ता है। उत्तर प्रदेश की संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि घरेलू विद्युत कनेक्शन की संख्या कुल परिवारों की संख्या की तुलना में काफी कम है. ऐसे में सभी वर्तमान परिवार जो विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं उनके द्वारा वैध कनेक्शन नहीं लिया गया है. कॉरपोरेशन ऐसे ही परिवारों की पहचान करने व उनको वैध विद्युत कनेक्शन दिलाने के लिए यह सर्वे अभियान शुरू कर रहा है. जिससे ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें वैध बिजली कनेक्शन दिलाया जा सके।

पाॅवर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा है कि इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं पर पूर्व में चोरी के प्रकरण लंबित हैं अथवा एफआईआर दर्ज है। उनसे एक सादे कागज पर एक घोषणा पत्र लेकर उनको भी नया कनेक्शन की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि इस अभियान का लाभ उठाकर वैध कनेक्शन प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें कनेक्शन दिलाने में आसानी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *