बांग्लादेश–म्यांमार में तबाही के मंजर! गिरते टेलीकॉम टावर
वायरल बांग्लादेश और म्यांमार में कुछ इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बांग्लादेश में कुछ इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के विजुअल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।टेलीकॉम टावर गिरने की LIVE वीडियो
म्यांमार में चक्रवात के कहर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दोनों देशों को मिलाकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बीबीसी ने 50 मीटर से अधिक ऊंचे मोबाइल / टेलीकॉम टावर गिरने की लाइव वीडियो शेयर की है।
कागज की इमारत जैसा ढह गया फौलादी टावर,
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि म्यांमार के Sittwe में कागज की इमारत की तरह टावर गिर जाता है। 100 किलोमीटर से भी अधिक रफ्तार से चल रही हवाओं के थपेड़े से इस्पात का पूरा टावर जमींदोज हो जाता है।
रिफ्यूजी कैंप तबाह
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद पेड़ भी बारिश और हवाओं के बीच खड़े रहने में संघर्ष कर रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार के ही Kyaukpuy शहर में रिफ्यूजी कैंप तबाह हो गए हैं।
जान बचाकर भागे लोग, विचलित करने वाला मंजर
तबाही का मंजर विचलित करने वाला है। इसमें देखा जा सकता है कि रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बने कैंप की छतें उजड़ गई हैं। कई जगहों पर लोग अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं।
बिजली-पानी-फोन की लाइन डिस्कनेक्ट
म्यांमार के कई इलाकों में गाड़ियों में सवार लोग भी फंसे हुए देखे जा सकते हैं। सड़कों पर फंसी गाड़ियों को भी नुकसान होने की खबर है। इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में बिजली, पानी, इंटरनेट और टेलीफोन लाइन कटने की खबरें भी सामने आई हैं।
तूफान से नुकसान का सटीक आकलन नहीं
शरणार्थियों पर गिरी आसमानी आफत की रिपोर्ट्स के बीच नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया जा सका है। म्यांमार की सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं। कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूटी पड़ी हैं।