मरीज को खाना निगलने में हो रही थी परेशानी,जांच में निकला खाने की नली में नाशपाती के आकार का ट्यूमर
मरीज को खाना निगलने में परेशानी हो रही थी। जांच में पता चला कि खाने की नली में नाशपाती के आकार का ट्यूमर है समस्या बढ़ने पर 30 साल के मरीज को सर गंगा राम अस्पताल लाया गया। जांच करने पर डॉक्टरों को 6.5 सेंटीमीटर के ट्यूमर का पता चला।
प्रोफेसर अनिल अरोड़ा ने बताया कि खाने की ट्यूमर की वजह से खाने की नली में खाना अटक रहा था। मरीज की समस्या को देखते हुए एंडोस्कोपिक से इस ट्यूमर को हटाया गया। अभी तक ऐसे ट्यूमर को बड़ा चीरा लगाकर हटाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि बिना चीरा लगाए निकाला गया यह अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है।