उप निदेशक कृषि की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसानों की सुनी गई समस्याएं

उप निदेशक कृषि की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसानों की सुनी गई समस्याएं

आज विकास भवन सभागार में उपनिदेशक कृषि डॉक्टर प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा किसानों को खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई l
किसान दिवस के दौरान जिला कृषि अधिकारी आर. पी. राणा ने किसानों को कृषि निवेश व गोदामों पर धान की विभिन्न प्रजातियां की बीज उपलब्धता की जानकारी दी |
उन्होंने कहा कि किसान भाई कृषि विभाग के बीज गोदाम पर जाकर धान, ढांचा की विभिन्न क्वालिटी की बीज अपने सुविधानुसार खरीद कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा अच्छी क्वालिटी की बीज बोकर फसल की उत्पादकता में बढ़ोतरी कर
सकते हैं |

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद में काला नमक तथा मोटे अनाज की पैदावार में बढ़ोतरी की जाए| जिस पर जिला प्रशासन जनपद में मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत हैl उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी फसलों की बीमा अवश्य कराएं क्योंकि जनपद बलरामपुर जिला आपदा प्रभावित क्षेत्र हैl
उन्होंने कहा कि 22 मई से 10 जून 2023 तक कृषि विभाग द्वारा अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित अधूरे कार्यों को पूर्ण कराए जाएंगे |

उन्होंने कहा कि किसानों की पूर्व की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया l गौशाला बनाने की मांग की गई थी जमीन उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार को पत्र भेजा गया हैl।

किसान दिवस में कृषिको द्वारा सरकारी भवनों /कार्यालयों पर बने शौचालय की खराब दशा मैं होने पर आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है की शिकायत की गई जनपद में छुट्टा जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान पर गहन समीक्षा की गई तथा उचित कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया |

इस दौरान कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रेश गौतम, उप संभागीय अधिकारी कृषि सोम प्रकाश गुप्ता, सहकारिता अधिकारी अमरेश मणि त्रिपाठी, खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सिंचाई, नलकूप, विद्युत सहायक अभियंता, रेशम, दुग्ध, उद्यान, बैंक प्रबंधक, भूमि संरक्षण अधिकारी संजीव कुमार व किसान भाई मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *