तालाबों को संवारने में गाजियाबाद प्रदेश का अव्वल जिला

तालाबों को संवारने में गाजियाबाद प्रदेश का अव्वल जिला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए शुरू की गई अमृत सरोवर योजना में गाजियाबाद प्रदेश में पहले स्थान पर है.प्रदेश स्तर से जारी योजना की रैंकिंग में गाजियाबाद ने तय लक्ष्य का 41 फीसदी कार्य पूरा किया है.
वहीं, गौतमबुद्धनगर 32 फीसदी लक्ष्य पूरा करके तीसरे स्थान पर है. शामली चौथे, बागपत आठवें, अलीगढ़ 10वें, हापुड़ 11वें और मेरठ 19 फीसदी लक्ष्य पूरा करके 14वें स्थान पर है. योजना के तहत अपनी वजूद खो चुके तालाबों को पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि 161 ग्राम पंचायतों में तालाब बदहाल स्थिति में पड़े हुए थे. इनमें से बहुत सारे तालाब ऐसे भी हैं, जिनपर लोगों ने कब्जा कर रखा है.
शासन की अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों को संवारने का काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत शासन से करीब 75 तालाबों का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य दिया गया. इस पर गाजियाबाद में 134 तालाबों को चिन्हित किया. इनमें से 100 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इन 100 तालाबों में से 66 तालाबों को उनकी पुराने स्वरूप में वापस लाया जा चुका है. इन तालाबों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे आस पास के लोग यहां घूमने के साथ ही नौकायन का आनंद भी ले सकेंगे. इसके लिए संबंधित विभागों को भी निर्देश जारी किए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य बारिश के पानी को तालाबों तक पहुंचाकर उसके संचयन के साथ भू-जल स्तर बढ़ाया जाना है.
गाजियाबाद की स्थित प्रदेश में सबसे बेहतर है. सभी को बधाई. योजना का उद्देश्य बारिश के पानी का संचयन कर भू-जल स्तर बढ़ाने के साथ पर्यटन स्थल भी विकसित करना है. -राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

इन ब्लॉक के तालाब किए जा रहे तैयार
जीर्णोद्धार के लिए जनपद के चारों ब्लॉक में तालाब चिन्हित किए गए, जिसमें मुरादनगर के 22, लोनी के 17, रजापुर के 15 और भोजपुर के 21 तालाब शामिल हैं. इस तरह कुल 100 तालाबों पर कार्य किया जा रहा है़.
लक्ष्य के अनुसार 66 कार्य पूरे किए
जनपद लक्ष्य काम पूरा प्रगति रैंक
गाजियाबाद 161 66 41% 01
गौतमबुद्धनगर 88 28 32% 03
शामली 30 68 30% 04
बागपत 244 62 25% 08
अमरोहा 597 149 25% 08
अलीगढ़ 869 195 22% 11
हापुड़ 273 60 22% 11
मेरठ 479 92 19% 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *