535 करोड़ रुपये कैश लेकर जा रहा ट्रक हुआ खराब, भीड़ जुटते ही अधिकारियों ने उठाया ये कदम
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के तांबरम में 535 करोड़ रुपये नकद ले जा रहे दो ट्रक के अचानक सड़क पर रुक जाने से अधिकारियों के हाथ पांव फुल गए। दरअसल ये ट्रक चेन्नई के RBI परिसर से विल्लुपुरम लाए जा रहे थे लेकिन रास्ते में तकनीकी खराबी आ जाने से इसे बीच सड़क पर रोकना पड़ा।जिसके चलते वहां जाम भी लग गया।
लोगों की लगी भीड़
वहीं ट्रक में करोड़ों रुपये मिलने की खबर के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग जानना चाह रहे थे आखिर इस ट्रक में इतना कैश क्यों भरा है? कई लोग तो ताक झांक करने की भी कोशिश कर रहे थे। किसी को कानों कान खबर नहीं थी कि ये ट्रक RBI शाखा से लाए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने उठाया बड़ा कदम
कैश भरे ट्रक के खराब होने की सूचना क्रोमपेट पुलिस को बुधवार को मिली तो तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पास जो कॉल आई, उसमें दावा किया गया कि 535 करोड़ रुपये नकद लेकर जा रहा एक वाहन (Truck Filled With Cash) विल्लुपुरम की ओर रास्ते में खराब हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। फिर 16 पुलिसों की टीम सुरक्षा के लिए तुरंत रवाना कर दी गई।
तांबरम के सहायक आयुक्त श्रीनिवासन भी पहुंचे मौके पर
तांबरम के सहायक आयुक्त श्रीनिवासन एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ट्रक की खोज की। ट्रक को गुप्त स्थान पर ले जाया गया और गेट बंद कर दिए गए। संस्थान में प्रवेश पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी। बताया जा रहा है कि मैकेनिक ट्रक की मरम्मत नहीं कर सके, उन्हें वापस दूसरे ट्रक की मदद से चेन्नई में रिजर्व बैंक भेज दिया गया।