शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल की प्राथमिकता: डॉ पम्मी पाण्डेय
नेशनल पब्लिक स्कूल में समर टैलेंट हब कैंप 2023 का हुआ आयोजन
ब्रिंग आउट हिडेन टैलेंट थीम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
बलरामपुर- शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधि भी बहुत जरूरी है स्कूल ग्रीष्मावकाश के कारण बंद हो रहे हैं ऐसे में बच्चों शिक्षा प्रभावित ना हो इसके लिए उन्हें समर कैंप के साथ-साथ अन्य शैक्षिक गतिविधि स्कूलों में कराई जा रही है ताकि वह ग्रीष्मावकाश में घर पर बैठ कर बोर न हो सके यह बातें नेशनल पब्लिक स्कूल हरिहरगंज की प्रबंधक डॉक्टर पम्मी पांडे ने स्कूल में आयोजित समर कैंप में कहीं है
सदर शिक्षा क्षेत्र के हरिहरगंज में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में समर टैलेंट हब कैंप 2023 का आयोजन हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ पम्मी पांडे ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया l प्रबंध निदेशक ने बताया कि विगत 6 वर्षों से प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने से पहले पांच दिवसीय समर टैलेंट हब कैंप का कार्यक्रम बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को खोजने तथा निखारने के लिए विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के सहयोग से आयोजित किया जाता है l कार्यक्रम संचालक प्रिंसिपल पंकज यादव ने बताया कि कोविड के प्रकोप होने से विगत 2 वर्षों से इस कार्यक्रम में बच्चे अपने घर पर रहते हुए ऑनलाइन प्रतिभाग करते थे परंतु वर्तमान सत्र में विद्यालय कैंपस में कार्यक्रम को लेकर बच्चों तथा अभिभावकों में अत्यंत उत्साह रहा जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है l विद्यालय प्रबंध निदेशक कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर पम्मी पांडे ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक कार्यक्रम- सुलेख, श्रुतलेख, निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता खेलों में खो- खो कबड्डी, क्रिकेट ,दौड़ ,ऊंची कूद लंबी कूद ,गोला फेंक सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गायन, समूह गायन ,मेहंदी ,रंगोली ,डांस आदि कार्यक्रम आयोजित हुआ l कार्यक्रम सह संयोजक पुनीत यादव एवं रविशंकर तिवारी ने विविध कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका निभाई l कार्यक्रम में सीनियर वर्ग में अर्चना वर्मा ,पल्लवी तिवारी, आंचल पांडे, महेंद्र प्रताप यादव, अजीत शुक्ला ,अंशिका शुक्ला ,शशि शुक्ला ,काजल शुक्ला ,विनीता मौर्य जूनियर वर्ग में वंदना, इरफान ,अंशु, काजल ,प्रियांशी पाठक ,शशांक प्राइमरी वर्ग में कीर्ति, निधि ,विकास ,मोहित ,आदर्श , शिवम, प्रवेश ,आराध्या ,दृष्टि, विधि ,कृष्णा ,सानवी ,अंकिता , सौम्या ,अमन आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिका शिवानी सिंह ,सलोनी शुक्ला, मनीषा पांडे विकास शुक्ला, मोहिनी, चेतना मौजूद रहेl