बिजली चोर पकड़ने वाला स्मार्ट मीटर, एरिया के ट्रांसफार्मर से होगी निगरानी
जबलपुर में सर्वे पूरा मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियां घाटे से उभरने और सप्लाई-बिलिंग के फर्क को खत्म करने तमाम कोशिशें कर रही हैं। बिजली चोरी करने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे।अब विशेष तकनीक के मीटर से बिजली चोरी का पता लगाया जाएगा।
चिंता न करें आपके घर का मीटर नहीं बदलेगा बल्कि जिस ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई होती वहां यह विशेष मीटर इंस्टाल होगा। जिससे यह पता चलेगा कि एरिया में बिजली सप्लाई के मुताबिक बिलिंग हुई या नहीं? यदि कम बिलिंग होगी, एरिया में जासूस बिजली चोरों का पता करेंगे।
पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी ने जबलपुर में इसके लिए सर्वे कार्य भी पूरा कर लिया है। क्षेत्र चिन्हित करते हुए ट्रांसफार्मर की भी लिस्टिंग हो गई है, जहां इन विशेष मीटर को लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं के घरेलू -कॉमर्शियल मीटर तरह इनकी भी रीडिंग होगी।
कंपनी के संचारण और संधारण वृत्त के अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया ने बताया कि जबलपुर में लगभग 12 ट्रांसफार्मर में ऐसे मीटर लगाने का लक्ष्य हैं। जल्द ही मीटर लगाने की व्यवस्था की की जा रही हैं। इससे क्षेत्रवार बिजली चोरी का पता लगाने में काफी सहूलियत होगी।
खास बात यह है कि ट्रांसफार्मर में इंस्टाल होने वाला यह मीटर उपभोक्ताओं के मीटर से कनेक्ट रहेगा। संबंधित क्षेत्र के कस्टमर को कितनी बिजली सप्लाई हो रही है और खपत कितनी है? इसका हर महीने आंकलन होगा। ट्रांसफार्मर वाले मीटर की रीडिंग और कस्टमर के मीटर की रीडिंग का मिलान होगा। फर्क होने पर ऐसे यूजर की जांच पड़ताल शुरू होगी।
वहीं पारंपरिक ढंग से बिजली चोरी करने वाले उन लोगों का भी पता चलेगा, जो जिनके घर-बंगले या दुकान बिना मीटर के रोशन हो रहे हैं। बिजली विभाग का दस्ता ऐसे लोगों के खिलाफ नियम मुताबिक एक्शन लेगा। खबर है कि आने वाले समय में यह प्रावधान लाने की भी तैयारी चल रही है कि बिजली चोरी का केस बनने के बाद संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाए।