कब्रिस्तान व खलिहान की जमीन पर पानी टंकी बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश,किया विरोध प्रदर्शन

कब्रिस्तान व खलिहान की जमीन पर पानी टंकी बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश,किया विरोध प्रदर्शन

*ग्रामीणों ने कब्रिस्तान व खलिहान में पानी टंकी निर्माण कार्य न कराने के लिये अधिकारियों से लगाई गुहार*

उतरौला विकास खंड के ग्राम सभा गनवरिया बुजुर्ग में पानी टंकी का निर्माण प्रस्तावित है। जिसको लेकर ग्रामीणों बरकत उल्लाह, लुकमान,बहुरिया, आसिमा बेगम,बुच्चा, अब्दुल गन्नी,रहीमा खातून ने आरोप लगाया है की पानी की टंकी का निर्माण ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मी द्वारा इससे पूर्व गाटा संख्या 158 की जमीन का प्रस्ताव किया गया था परंतु वहां पानी टंकी का निर्माण ना करा कर मेरे गांव में गाटा संख्या 327 व 329 कब्रिस्तान, खलिहान की जमीन है जिस पर पानी के टंकी का निर्माण जबरन करवाया जा रहा है जिसको लेकर गांव के ग्रामीण लोग काफी अक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मी द्वारा गलत तरीके से खलिहान की भूमि का प्रस्ताव दे दिया गया है। जबकि मेरे ग्राम सभा में नवीन परती की जमीन कई जगह मौजूद है। अगर खलिहान की जमीन में पानी टंकी का निर्माण हो जाता है तो पूरे गांव के लोगों को फसलों की मड़ाई करने में काफी दिक्कत होगी।जिससे हम सभी ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि पानी टंकी का निर्माण कार्य ग्राम सभा के ग्राम समाज/नवीन परती की अन्य जमीन में निर्माण करवाया जाए जिससे हम सभी ग्रामीणों का अहित न हो और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मी द्वारा खलिहान व कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन पानी टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है परंतु यदि उनके द्वारा पानी टंकी का निर्माण ग्राम सभा की कब्रिस्तान व खलिहान की जमीन पर किया जाएगा तो हम सभी लोग मजबूर होकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसके जिम्मेदार राजस्व कर्मी व ग्राम प्रधान होंगे।जब इस संबंध में राजस्व कर्मी से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया की मौखिक रूप से अधिकारियों के निर्देश पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है परंतु यदि ग्रामीणों को इसका विरोध है तो अपने अधिकारी से बात करने के बाद ही कुछ कार्य होने दिया जायेगा। जबकि ग्राम सभा प्रधान द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा निर्माण कार्य नही करवाया जा रहा है ये अधिकारियों द्वारा करवाया जा रहा है। जब कि दोनों लोगों के बयान से यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनों लोगों की मिली भगत से ये खेल खेला जा रहा है।अब देखना यह है कि क्या अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के हित में कार्य किया जायेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *