दिब्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु लाभार्थी करे आवेदन
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एम०पी० सिंह ने बताया की विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू० 15000/- युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000/- की धनराशि शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है ।
उक्त योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिसकी शादी चालू वित्तीय वर्ष एवं विगत वित्तीय वर्ष में सम्पादित हो वह व्यक्ति अनुदान हेतु विभागीय वेबसाइट http/divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कराकर आवश्वयक / अनिवार्य अभिलेखों
1. दम्पति का संयुक्त फोटोग्राफ प्रमाणित 2. आय प्रमाण पत्र 3. दिव्यांगता प्रमाण पत्र 4. पति-पत्नी का आधार कार्ड की छायाप्रति 5. दम्पति का संयुक्त खाता 6. शादी का कार्ड 7. मोबाइल नम्बर के साथ मूलप्रति कार्यालय में जमा करायें।