उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,कहा बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,कहा बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि विद्युत निगम को घाटे से बचाने के लिए प्रदेश में बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रदेश में अवैध कब्जे नहीं होने दिये जायेंगे यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध दंडनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अलावा 2018 से शुकतीर्थ के विकास के लिए लम्बित पड़ी योजनाओं को पुनः चालू करने के निर्देश दिये गये है।

विकास भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केशवप्रसाद मौर्य ने कहा कि पहली सरकार के मुकाबले अब बिजली की शिकायते बहुतायत में मिल रही है लेकिन विद्युत निगम का घाटा कम नहीं हो रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये तथा लाइन जर्जर हो रही है उन्हे बदलवाया जाये।

उनहोंने कहा कि प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी की उपलब्धता करायी जाये। जिन गांवों में पानी की टंकी बनी पडी है और वो बेकार हो गयी है उन गांवों में दोबारा से इस्टीमेट बनाकर नई टंकिया बनवायी जाये तथा गांवों में पाइप लाइन बिछवाकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गो आश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है इसके लिए सरकार ने प्रयास किया है कि जो चारागाह की जमीने है उनसे अवैध कब्जे हटवाकर वहां घास उगवायी जाये ताकि पशुओं का चारा उपलबध हो सके।

उन्होंने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का आवारा न छोडे उन्हे गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि 2018 में शुकतीर्थ के विकास के लिए जो योजना बनायी गयी थी वह लम्बित पडी है उसका प्रोजेक्ट बनाकर तत्काल सरकार को भेजे ताकि शुकतीर्थ का विकास कराया जा सके। उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस है सभी अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पुलिस आनलाइन चालान कर लोगों को भारी भरकम चालान राशि भेज रही है इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है वे आनलाइन चालान पर कडी नजर रखे ताकि किसी का नाजायज उत्पीडन न हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का बूथ तक का कार्यकर्ता भी अपने आप को उपमुख्यमंत्री समझे। अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराये।उन्होंने यह भी कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है सड़कों को गड्ढा मुक्त कराये ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे। इससे पूर्व उन्होंने उडीसा में हुए रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है उन्होंने मृतकों को श्रद्धांलि देते हुए घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ज़िलापंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, एसएसपी संजीव सुमन सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *