वृक्षारोपण की तैयारी हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

वृक्षारोपण की तैयारी हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

जनपद में 34 लाख 9 हजार 9 सौ वृक्षारोपण किए जाने हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

डीएफओ ने बताया कि वन विभाग द्वारा चार लाख 49 हजार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 17 लाख 22 हजार, पंचायती राज विभाग द्वारा 1 लाख 74 हजार, राजस्व विभाग द्वारा 1 लाख 44 हजार, कृषि विभाग द्वारा 3 लाख 44 हजार, उद्यान विभाग द्वारा 02 लाख 12 हज़ार, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा 42 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी पौधरोपण हेतु स्थान चिन्हित कर ले एवं नर्सरी से पौधों का उठान समय से कर ले। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर अमृत वाटिका बनाया जाए जिसमें की वृहद वृक्षारोपण किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, पीडी सीपी श्रीवास्तव, सीओ ट्रैफिक ज्योति श्री, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *