BALRAMPUR-उठकर सुबह करो सब योग जीवन सबका रहे निरोग
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 का तुलसी पार्क बलरामपुर में हुआ उद्घाटन
मुख्य अतिथि माननीया जिला पंचायत अध्यक्षा कु० आरती तिवारी ने *योग के जनक आदियोगी एवं आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण* करते हुए दीप प्रज्वलित कर *हर घर आंगन* *योग* का उद्घाटन करते हुए संखनाद किया। साथ में डॉ दिग्विजय नाथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ आर एन सिंह ऑब्जर्वर YCB आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं चेयरमैन शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षण संस्थान बलरामपुर यूपी एफिलिएटिड योग सर्टिफिकेशन बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं फिट इंडिया खेल मंत्रालय भारत सरकार , जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ संजय रावत, श्याम मनोहर तिवारी,अजय कुमार मिश्र जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ बलरामपुर अजय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं अध्यक्ष पत्रकार संघ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित जनमानस ने योगाभ्यास किया ।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम दिनांक- 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक चलेगा।
21 जून का कार्यक्रम स्टेडियम में मनाया जाएगा।
*डॉ आर एन सिंह ने बताया कि*– स्वस्थ रहने के लिए *तेरा आहार तेरी औषधि हो , औषधि ही तेरा आहार।*