सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ हेतु अपना पंजीकरण अवश्य कराएं- सहायक श्रमायुक्त

सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ हेतु अपना पंजीकरण अवश्य कराएं- सहायक श्रमायुक्त

सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों (जैसे-फेरीवाले, रिक्शा वाले, घरेलू श्रमिकों, बीड़ी श्रमिकों, कृषि क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों, ईट-भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों, बोझा ढोने वाले श्रमिकों, भूमिहीन श्रमिकों, हथकरघा श्रमिकों, चमड़ा श्रमिकों, मोची आदि) को प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना से सम्बन्धित सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु योजना संचालित है।
उन्होंने कहा कि सभी असंगठित क्षेत्र के ऐसे कर्मकार जिन्होंने अब तक अपना पंजीकरण प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत नहीं कराया है, वे स्वयं या नजदीकी जन सेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्द्र पर www.maandhan.in पर अपना 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, बैंक पासबुक तथा नामिनी का आधार कार्ड ले जाकर निर्धारित शुल्क के साथ पंजीयन कराकर भारत सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाये।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में मानदेय पर कार्यरत सभी कर्मचारी जैसे आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री एवं सहायिका कार्यकत्री, रसोईया, तदर्थ शिक्षक, रोजगार सेवक आदि भी योजना में शामिल होने के पात्र है। चीनी मिल में कार्यरत ऐसे कर्मचारी भी पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है जिनका epf & esi से कवर्ड नहीं है। ऐसे असंगठित कर्मकार जिनकी मासिक आय रु0 15000/- या इससे कम हो एवं जिनकी आयु 18-40 वर्ष के मध्य हो, आवर्त है, 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात् रु0 3,000/- प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का प्राविधान है। यह योजना अंशदायी है तथा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को उनके योजना में प्रवेश के आयु के आधार पर रु0 55/- से लेकर रु0 200/- प्रतिमाह नियमित अंशदान किया जायेगा। श्रमिकों द्वारा किये गये अंशदान के समतुल्य धनराशि का अंशदान केन्द्र सरकार द्वारा भी किया जायेगा।
उन्होंने समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर श्रमिक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, विकास भवन, कमरा नं0-201 बलरामपुर में आकर समस्या का समाधान करा सकता है अथवा कार्यालय में कार्यरत सुनील कुमार राय मो0 नं0 9219578519 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *