अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर लोगो को दिलायी गयी शपथ
बलरामपुर- अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 26 जून को जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन में औषधि निरीक्षक आलोक द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट में नशा मुक्ति भारत अभियान की शपथ सभी केमिनिष्ट बन्धु को दिलायी कि ‘‘हम सभी नशीली दवाओं को दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगें तथा किसी भी प्रकार की हानिकारक व अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगें एवं नशीली दवाओं के सम्बन्ध में जन-जन में जागरूकता पैदा करेंगें।’’
केमिनिष्ट एवं ड्रेगिष्ट एसोसिएसन के महामंत्री सभी केमनिष्टों से अपील करते हुये कहा कि 26 जून भारत सरकार द्वारा मादक पदार्थो के दुरुपयोग एवं अवेैध व्यापार के विरुद्ध मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विस्तार से जूझ रहे व्यक्ति और उससे मुक्ति समाज को निर्माण करने का संदेश देता है। स्वस्थ मन से स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है। नशे का सेवन तनाव का निदान नहीं हो सकता है। ड्रग का सेवन एवं उसकी तस्करी नियमानुसार अपराध है।
उन्होंने कहा कि नशे से मुक्ति जीवन ही एक खुशहाल जीवन का आधार है। हमारा सर्वप्रथम यही प्रयास होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति नशे की गिरफ्त में न आये। केमनिष्ट एवं ड्रेगिष्ट एसोसिएसन इन गम्भीर विषयों पर आपको मार्गदर्शन करने पर कटिबद्ध है। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि इससे सम्बन्धित नशीले पदार्थों से लोगों को दूर रखें एवं सार्थक प्रयोग के लिए प्रमाणिक साक्ष्य पर आधारित उपचार एवं देखभाल में सहयोगी बने। किसी भी परिस्थिति में हम जीवन को चुने न कि नशीले पदार्थ को।
इस अवसर पर अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल, अमरीश शुक्ल, राजेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष नरायण, उदय सिंह, सुनील अग्रवाल, शिवचरण, सुजीत, विशाल श्रीवास्तव, कुमार वरुण, विनय सैनी, विवेक,कृष्णा माथुर, बी0सी0 त्रिपाठी, अंजनी गुप्ता, काशी मौर्य, अनूप त्रिपाठी, दिग्विजय दूबे इत्यादि उपस्थित रहे।