अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गई जमीन पर बने घरों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे सीएम
योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 30 जून को प्रयागराज के लूकरगंज में रहेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बने पीएम आवास का लोकार्पण करेंगे।साथ ही, लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपेंगे। इतना ही नहीं, सीएम योगी जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये की 250 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।