जिले में आज से चलेगा एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जिले में चलेगा एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

– मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से सदर विधायक पल्टूराम करेंगे अभियान का शुभारंभ

जिले में आज एक तारीख़ से आगामी 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से सदर विधायक पल्टूराम जी अभियान का शुभारंभ करेंगे | शुक्रवार को यह जानकारी सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने दी | वह अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप देने और आगामी अगस्त माह में प्रस्तावित एमडीए अभियान (2023) को बनाने के लिए आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे |

अपने संबोधन में सीएमओ ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अभियान दो चरणों में चलेगा | पहले चरण में जागरूकता और रोकथाम के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ ऐसे स्थानों की पहचान की जाएगी, जहां मच्छर पाए जाते हैं | दूसरा चरण ‘दस्तक अभियान’ के रूप में शुरू होगा, जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव व उपचार की जानकारी देंगे | इस दौरान कुपोषित बच्चों और संभावित क्षय (टीबी) रोगियों की पहचान कर उनके इलाज का कार्य किया जाएगा | सीएमओ ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है | उन्होंने कहा, “यह तभी संभव है, जब जिन विभागों को इस संदर्भ में जिम्मेदारियां दी गई हैं, उनका पालन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए |”

वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ एके सिंघल ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हार साल की तरह इस बार भी एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होने जा रहा है | पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों के क्षेत्रवार आंकड़ों के आधार पर चिन्हित और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आकलन करेंगी | इसके साथ ही, अधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों में संबंधित विभागों के सहयोग से इस पर प्रभावी अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा | अभियान का दूसरा चरण दस्तक अभियान 17 जुलाई से शुरू होगा | इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के खतरे और रोकथाम के बारे में जानकारी देंगी |

डॉ सिंघल ने मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा किसी भी बर्तन या कूलर में सात दिन से अधिक पानी जमा न होने देने की अपील की है | उन्होंने कहा, अभियान में फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमले, टूटे टायर, अन्य बर्तनों का पानी साफ करने के साथ ही घरों के दरवाजे और खिड़कियों में जाली लगाने की सलाह दी जाएगी | उन्होंने कहा कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टीबी के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति का पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जाएगा | इस अभियान के माध्यम से संचारी रोग, दिमागी बुखार से संबंधित संदेश हर घर तक पहुंचाया जाएगा |

*ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण* –

एमडीए अभियान (2023) को सफल बनाने के लिए आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके शुक्ला ने बताया कि जिला फाइलेरिया (हाथीपाँव) से ग्रसित होने के कारण प्रतिवर्ष एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान सम्पूर्ण जिले में चलाया जाता है | इसी के तहत राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 10 से 28 अगस्त तक एमडीए अभियान चलाया जाएगा | इसमें लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा (डाईइथाइल कार्बामजीन और एलबेंडाजोल) का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा-आंगनबाड़ी) द्वारा घर-घर जाकर कराया जाएगा | उन्होंने जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की | इसके साथ ही डीएमओ राजेश कुमार पाण्डेय, अरविन्द मिश्रा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व पाथ संस्था की रीजनल एनटीडी ऑफिसर डॉ अपर्णा यादव द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया | प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *