भाजपा ने युवाओं के सपने को किया साकार: डॉक्टर जे पी पाण्डेय
सेंट जेवियर स्कूल में महा संपर्क अभियान में प्रबंधक प्रधानाचार्य की हुई बैठक
बैठक में केंद्र राज्य की योजनाओं से प्रबंधकों को कराया गया अवगत
बलरामपुर शिक्षा चिकित्सा रोजगार के मामले में केंद्र एवं राज्य सरकार ने जनमानस को जो वादा किया था उसे निर्धारित अवधि के भीतर ही पूरा कर दिखाया आज देश तकनीकी क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है यह केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार की बदौलत संभव हुआ है यह बातें सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित प्रबंधक प्रधानाचार्य बैठक में भाजपा नेता एवं एमएलके डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जे पी पाण्डेय ने कही है भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महा संपर्क अभियान के तहत सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में सदर विधानसभा के प्रबंधक प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक में केंद्र एवं राज्य के डबल इंजन सरकार की नीतियों को साझा करते हुए उपलब्धियों को बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं अध्यक्षता एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं भाजपा नेता डॉ जेपी पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया है मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रबंधक प्रिंसिपल के साथ संवाद करने का मुख्य उद्देश प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन खेलो इंडिया योजना के तहत विद्यालयों एवं यूनिवर्सिटी में खेल को बढ़ाना है उन्होंने कहा कि अटल मॉडल आवासीय विद्यालय सहित परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को खेल के ओपन जिम आदि की व्यवस्था सरकार का मुख्य एजेंडा रहा है इसे पूरा किया नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय सांस्कृतिक विरासत के पुनरुद्धार तकनीकी प्लेसमेंट पर जोर एवं व्यवसायिक शिक्षा पर अधिक प्रभाव देने की बात कही गई कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने बताया कि देश में 2014 तक 8 ऐम्स 16 आईआईटी 13 आई आई एम 387 मेडिकल कॉलेज से जबकि 2023 तक क्रमसा 23 ऐम्स 23 आईआईटी 20 आई आई एम एवं 760 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं विश्वविद्यालयों की संख्या 2014 की तुलना में 720 से बढ़कर 1113 हो गई है नई शिक्षा नीति 2020 पर जोर देते हुए इसे छात्र हित अध्यापक हित जनहित करार दिया गया है कार्यक्रम को भाजपा महामंत्री बड़ों से मोनू सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सुयश आनंद पायनियर पब्लिक स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर एम पी तिवारी एमपीपी इंटर कॉलेज प्रिंसिपल राकेश सिंह ने संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल डायरेक्टर सुयश आनंद को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं संयोजक डॉक्टर जे पी पांडे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज प्रिंसिपल हेमंत तिवारी नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर पम्मी पांडे डॉक्टर लव कुश पांडे डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर अविनाश पांडे शेष नारायण शुक्ला भगवती प्रसाद शुक्ला सहित तमाम प्रबंधक प्रिंसिपल शामिल रहे हैं।