अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद बलरामपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत जारी की गयी दिशा-निर्देश

अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद बलरामपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत जारी की गयी दिशा-निर्देश

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में भारी वर्षा के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी की गयी है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर-1912 डाॅयल करें। पीने के पानी को उबालकर पीयें, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर डाॅ0 एके0 सिंघल, मो0नं0- 9415165574 एवं अरविन्द मिश्रा 9453235408 पर सम्पर्क करें, अन्य किसी समस्या के लिए इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमान्ड सेन्टर के नम्बर-05263-236250 या मो0नं0- 9170277336 पर काॅल करें। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी/सचेत ऐप का प्रयोग करें। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम की जानकारी हेतु रेडियों आदि प्रसारण माध्यमों से जानकारी लेते रहें। नदी, तालाब, पोखरा व गहरे गड्ढे में जाने से बचें। बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, नहर गड्ढे आदि के किनारें कतई न जाने दें। खराब मौसम में बाहर जाने से पहले मौसम की जानकारी एवं बज्रपात का एलर्ट अवश्य देख लें। सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं, तत्काल 108 एम्बुलेन्स सेवा को काॅल करें तथा निकटतम अस्पताल में उपचार हेतु लें जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *