राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस को बरसात के दौरान सीलन एवं बाढ़ के पानी से बचाने के लिए समुचित उपाय किए जाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान पॉलीटिकल पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा ईवीएम वेयरहाउस में कैमरा, अग्निशमन यंत्र, गार्द रूम आदि का जायजा लिया गया। पिछले वर्ष भीषण बाढ़ के दौरान ईवीएम वेयर हाउस में बाढ़ का पानी चला गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में ईवीएम की सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम कर लिए जाएं। इसके लिए रैक अथवा ऊंची चौकी पर ईवीएम रखे जाएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ईवीएम वेयरहाउस के सेकंड फ्लोर का प्रस्ताव भेजे जाने, गार्ड रूम में रह रहे पुलिस बल को प्रॉपर अग्निशमन यंत्र के प्रयोग की ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड,विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।