तुलसीपुर तहसील सभागार में की जायेगी पेड़ों की नीलामी-तहसीलदार

तुलसीपुर तहसील सभागार में की जायेगी पेड़ों की नीलामी-तहसीलदार

 

तहसीलदार तुलसीपुर परमेश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि ग्राम लक्ष्मीनगर, नरायनपुर थुम्हवा, हरनहवा, परसिया एवं मध्यनगर तहसील तुलसीपुर में हर घर जल योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गये निःशुल्क भूमियों में बाधक वृक्षांे का कटान कर उसकी नीलामी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना के अन्तर्गत निःशुल्क भूमियों में बाधक वृक्षांे के कटान हेतु उसकी नीलामी तहसील सभागार तुलसीपुर में 15 अप्रैल, 2023 को नीलामी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम नरायनपुर थुम्हवा, से सम्बन्धित वृक्षों के क्रय हेतु राम बिलास व ग्राम मध्यनगर से सम्बन्धित वृक्षों के क्रय हेतु अजमत, ननके, रामसागर व राजेश द्वारा नीलामी शिविर में भाग लेकर अपना-अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया। परन्तु उनके द्वारा पेड़ क्रय करने से यह कहकर मना कर दिया गया कि पेड़ों का मूल्यांकन धनराशि उसकी सामान्य मूल्य राशि से अधिक है। तत्पश्चात् 26 जून, 2023 को तहसील सभागार तुलसीपुर में नीलामी शिविर का पुनः आयोजन किया गया था, किन्तु नीलामी शिविर में कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुआ। सभी ग्रामों से सम्बन्धित वृक्षों की नीलामी हेतु पुनः तीसरी बार नीलामी शिविर का आयोजन 13 जुलाई, 2023 को आयोजित की जायेगी, जिसमें लकड़ी को नीलामी के माध्यम से क्रय किये जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *