जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीध रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण,अगस्त माह के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिए जाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीध रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण,अगस्त माह के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिए जाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी के द्वारा पत्राचार व व्यक्तिगत प्रयासों से रेलवे के ऑब्जेक्शन का हुआ निस्तारण, जल्द ही मिलेगी जनमानस को आरओबी की सौगात

दिनांक – 10 जुलाई 2023

जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेलवे मार्ग पर 2 लेन का निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था ने बताया कि वियरिंग का कार्य चल रहा है। इसके पश्चात सिविल का कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि कल तक वेयरिंग का कार्य कराते हुए शीघ्र सिविल कार्य पूर्ण कराया जाए। सिविल के कार्य हेतु रेलवे से टाइम स्लॉट प्राप्त कर अगस्त माह के अंत तक जनमानस के लिए रेलवे ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा 13 जून को रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया था।
रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा विशेष प्रयास किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय से पत्राचार एवं व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर रेलवे के ऑब्जेक्शन को निस्तारित कराया तथा अनापत्ति पत्र प्राप्त किया । इसके पश्चात रेलवे के लखनऊ मुख्यालय से भी पत्राचार का अनापत्ति प्राप्त किया। इसमें अधिशासी अभियंता अभियंता सेतु निगम की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही,उन्होंने रेलवे मुख्यालयों पर कैंप करके रेलवे के ऑब्जेक्शन को निस्तारित करने में अपनी भूमिका निभाई।
जिलाधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा यह हुआ कि सिविल कार्य हेतु ट्रेन का संचालन रोके जाने हेतु टाइमस्लॉट प्राप्त करने के लिए अनापत्ति पत्र प्राप्त हो गया है।

बीते रविवार को रेलवे लाइन के ऊपर गाटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सिविल का कार्य पूर्ण करने के पश्चात रेलवे ओवर ब्रिज जनमानस के लिए संचालित हो जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण से शहर में जाम की स्थिति से काफी हद तक निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगस्त माह के अन्त तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रत्येक दशा में पूर्ण करते हुए जनउपयोगी बनाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *