उद्यमी पंजीकरण कराकर प्राप्त करें लाभ- उपायुक्त उद्योग

उद्यमी पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त करें- उपायुक्त उद्योग

उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के उद्यमियों को सूचित करते हुये बताया कि जो उद्यमी विभिन्न क्षेत्रों में उद्यम स्थापित कर कार्य कर रहे है, जैसे- उद्योग/विनिर्माण क्षेत्र में- फूड प्रोसेसिंग, स्टील/आयरन फेव्रीकेशन, फर्नीचर उत्पाद, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिकस उत्पाद, वस्त्र उत्पाद, दोना पत्तल सीमेन्ट प्रोडक्ट, ईंट भट्ठा, बर्तन निर्माण, स्वीट निर्माण, डेयरी, बेकरी, उत्पाद इत्यादि विनिर्माण क्षेत्र की समस्त गतिविधियां, सेवा क्षेत्र में- जन सेवा केन्द्र, ब्यूटी पार्लर, साइबर कैफे, टेन्ट हाउस, पेन्टर सर्विस आदि व ट्रेडिंग क्षेत्र में वेजीटेबल वेन्डर, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर स्टोर, सेनेटरी स्टोर आदि में जिन्होंने अपना उद्यम पंजीयन नहीं कराया है, ऐसे उद्यमी अपना पंजीकरण यु0आर0सी0 पोर्टल https://udyamregistration.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन करते हुये उद्यम पंजीकरण सर्टिफिकेट 31 जुलाई, 2023 तक जनरेट करा सकते है।
उन्होंने कहा कि आॅनलाइन उद्यम पंजीकरण कराने पर उद्यमियों को लाभ प्राप्त होंगें। उद्यम रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निःशुल्क है। सूक्ष्म उद्यमियों को रु0 5.00 लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा देय है। बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजना में एम0एस0एम0ई0 इकाई को वरीयता एवं CGTMSME योजनान्तर्गत बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के लोन की सुविधा। एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को विभिन्न टेण्डरों में ई0एम0डी0, अनुभव एवं टर्न ओवर में छूट। उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना। उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के आधार है। भारत सरकार की एम0एस0एम0ई0 योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है। भारत सरकार की विभागीय खरीद में एम0एस0एम0ई0 का कोटा आरक्षित है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उद्यमी यु0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता या अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय के सहायक प्रबन्धक भूपराज सिंह के मो0 नं0-9125703354, अखिलेश कुमार सिंह के मो0नं0- 8287007994 से सम्पर्क कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *