हथियागढ़-विकास से कोसों दूर गोण्डा जनपद का ग्राम सभा सिंगारघाट

हथियागढ़-विकास से कोसों दूर गोण्डा जनपद का ग्राम सभा सिंगारघाट

घरों के सामने कीचड़ व गन्दगी से परेशान ग्रामवासी,

हथियागढ़(गोण्डा)। गांव में स्वच्छता के लिए सरकार से लेकर विभाग तक मुहिम छेड़े हुए हैं। संचारी रोग नियंत्रण को जलजमाव रोकने को कसरत चल रही है परंतु यहां पर गांव सब्बनजोत में बेईमानी दिखता है। पूरा गांव कीचड़ से जूझ रहा है।
गौरा विधानसभा के बभनजोत ब्लाक की ग्राम पंचायत सिंगार घाट के सब्बनजोत में दशकों से विकास को तरस रहा है। गांव की मुख्य सड़क पर दशकों पहले ईंट का खड़ंजा लगा था जो अब वो भी जर्ज हो गया। खुद ग्रामीणों को भी याद नही की खड़ंजा कब लगा था। नालियां कब बनी थी। खड़ंजा क्षतिग्रस्त हो चुका है नालिया टूट चुकी हैं। करीब 5 साल पहले गांव के बाहर डामरीकरण हुआ था। पर दशकों से गांव में कीचड़ व गंदगी से ग्रामवासी परेशान हैं। घर से बाहर निकलने के लिए पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस संबंध में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत की जा चुकी है। परंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। अब ग्रामीणों ने शिकायती पत्र लिखकर जिलाधिकारी से सड़क की दुर्दशा सुधारने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *