श्रीदत्तगंज-अपना दल एस के नेता पर हुआ जानलेवा हमला,बाल बाल बचे सुनील राधेश्याम वर्मा
क्या यह हमला है राजनीतिक साजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी?
आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ योगी सरकार माफियाओं और गुंडों को सलाखों के पीछे डालने का काम कर रही है वहीं बेखौफ होकर दबंग हमलावरों ने अपना दल एस 58 लोकसभा श्रावस्ती के नेता सुनील राधेश्याम वर्मा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुनील राधेश्याम वर्मा तो बाल-बाल बच गए।लेकिन लग्जरी गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी में लगा अपना दल एस का झंडा भी टूटकर उड़ गया अब सबसे हैरत की बात तो यह है कि जब सत्ता पक्ष के नेता पर जानलेवा हमला हो सकता है तो आम जनता सुरक्षित कैसे रह सकती हैं। वहीं जानकारी करने पर सुनील राधेश्याम वर्मा ने बताया कि कल शाम को बलरामपुर से मैं वापस घर लौट रहा था कि श्रीदत्तगंज थाना के समीप खमहौवा पुल के पास अज्ञात हमलावरों ने पहले तो हाथ देकर गाड़ी रोका और जब गाड़ी नहीं रुकी तो लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी में लगा झंडा टूटकर गायब हो गया।और अपने सूझबूझ के कारण मैं बाल-बाल बच गया और किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचा तब मेरी जान बची। घटना की लिखित शिकायती पत्र थाना श्रीदत्तगंज में दिया है और घटनाक्रम की जानकारी मैंने अपने शीर्ष नेतृत्व को भी दी है।