750 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.07.2023 को थाना तुलसीपुर के उ0नि0 गुरुसेन सिंह मय हमराह रमेश वर्मा, का0 हीरालाल पुलिस टीम के द्वारा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में 194/23 धारा 8/20 NDP’s act से सम्बन्धित अभियुक्त इकरार मोहम्मद पुत्र बड़कऊ फीरोज नि0 प्रेमनगर नथईडीह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गनवरिया मोड़ से 100 मी0 आगे पचपेड़वा रोड पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इकरार मोहम्मद पुत्र बड़कऊ फीरोज नि0 प्रेमनगर नथईडीह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त 1. इकरार मोहम्मद पुत्र बड़कऊ फीरोज नि0 प्रेमनगर नथईडीह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को 1.उ0नि0 गुरुसेन सिंह,2 का0 रमेश वर्मा,3 का0 हीरालाल यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया।