जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न

मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त मार्ग, जलभराव, जर्जर विद्युत तारों आदि कमियों को संयुक्त टीम द्वारा किया जाए दूर – जिलाधिकारी

त्यौहार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ अथवा किसी भी प्रकार की अराजकता पर कि जाएगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रुप से संपन्न कराए जाने के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान विभिन्न थानों से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा की मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत सभी थानाध्यक्ष ताजिया मार्ग का निरीक्षण कर ले। मार्ग को लेकर किसी प्रकार का विवाद ना हो, यह सुनिश्चित कर ले। मार्ग यदि क्षतिग्रस्त है, जलभराव है अथवा म विद्युत तार लटके हुए हैं अथवा जर्जर है, संबंधित विभाग के अधिकारी उन कमियों को दूर कर ले।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि ताजिया एवं जुलूस मार्ग पहले से तय हो एवं सभी की वीडियोग्राफी कराई जाए। जुलूस एवं ताजिया के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग या प्रदर्शन ना हो इसका सख्ती से पालन कराया जाए।
सभी अच्छे माहौल में त्यौहार बनाएं। त्योहार को लेकर संबंधित बीट पुलिस, चौकीदार, लेखपाल आदि की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत छोटी-छोटी कमियों को दूर कर लें जिससे कि किसी बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े। किसी भी नई परंपरा की अनुमति नही होगी।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ अथवा अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे जनपद को 31 जोन,74 सेक्टर,23 क्यूआरटी में बाटा गया है। जुलूस मार्ग पर प्रतिबंधित जानवर न आए इसके लिए बड़े मालिको को नोटिस दे दिया गया है।

इस दौरान एडीएम प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त थानाध्यक्ष, एक्सइन पीडब्ल्यूडी,एक्सइन विद्युत विभिन्न थानों से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *