जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न’

’जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न’

मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें सीडीओ ने विभिन्न विभागों की योजनाओं का समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा लम्बित स्वीकृति और अस्वीकृत अनापत्ति प्रमाण पत्र, पंजीयन लाइसेंस, मेमोरेंडम की स्थिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना , एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना, मंडी समिति में सुविधाओं का अभाव आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाएं तथा लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जो आवेदन पत्र बैंकों में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं तथा जो आवेदन पत्र वापस हुए हैं उसको देख लिये जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग व बैंक प्रतिनिधि समन्वय बनाकर समस्या का निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बढ़ावा देने की मंशा के अनुरूप कार्य कर रही है इस पर हम लोगों को आगे कार्य करना होगा। इसमें बैंकर्स व उद्यमियों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा तभी जनपद प्रदेश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय एमओयू कियान्वयन इकाई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि में एम0यू0 करने वाले समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो एमओयू के लिए फाइल रुकी है तो उसे जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। सीडीओं ने उद्यम रजिस्ट्रेशन एमएसएम की नीति 2022 सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठाएं जाने पर विशेष बल दिया।
बैठक में उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र राजेश कुमार पांडे, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *