रेहरा बाजार- अधिकारी की मनमानी से लग रहा है वन विभाग को भारी चपत-सूत्र

रेहरा बाजार- अधिकारी की मनमानी से लग रहा है वन विभाग को भारी चपत-सूत्र

रेहरा बाजार वन रेंज के अधिकारी द्वारा इस समय कई तरह से वन विभाग को चपत लगाया जा रहा है यह सूत्रों ने बताया है सूत्रों ने यह भी बताया है कि जंगली पेड़ों का अवैध कटान,गड्ढों की खुदाई, वृक्षारोपण के नाम पर गलत मजदूरी का भुगतान, फर्जी वृक्षारोपण,पौधों का ढुलान आदि का फर्जी बिल वाउचर दिखा कर अवैध तरीके से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है वृक्षारोपण जंगल विभाग के वाचर से कराया जा रहा है जबकि वृक्षारोपण का मजदूरी अन्य लोगों के नाम से भुगतान कर हड़प लिया जाता है। रेंज अधिकारी की मनमानी व अवैध वसूली पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि गलत तरीके से लोगों को लॉकअप में डाल दिया जाता है और उन लोगों से गलत तरीके से अवैध वसूली की जाती है साथ ही साथ ही क्षेत्र में चल रहे आरा मशीनों से जैसे रेहरा बाजार, नया नगर,पेहर बाजार बनघुसरा, छपिया बाजार, दतौली से मनमानी धन उगाही रेहरा बाजार वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पांडे के द्वारा की जा रही है। स्थानीय जनता तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने मांग की है।की रेहरा रेंज अधिकारी द्वारा की जा रही अवैध वसूली को रोका जा सके।तथा पर्यावरण और वन संपदा की संरक्षण की जा सके।वहीं जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पांडे से जानकारी करना चाहा तो उन्होंने कहा रजिस्टर्ड पत्रकारों के बीच से रह कर आया हूं। मैं जानता हूं कि कौन पत्रकार है कौन नहीं इसलिए मैं किसी को कुछ नहीं बताने वाला हूं मेरे अधिकारी मुझसे नहीं पूछ पाते हैं जंगल का मालिक मैं हूं जंगल की देख भाल करने का अधिकार मेरा है आप लोगों का कुछ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *