पुलिस अधीक्षक डायट बलरामपुर स्थित अभ्युदय कोचिंग के प्रतियोगी छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार अपराह्न में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डायट बलरामपुर में नि:शुल्क संचालित अभुदय कोचिंग संस्थान पहुंचे और जहां सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता का मंत्र दिया। इस दौरान छात्रों ने परीक्षा की तैयारी, समय मैनेजमेंट, परीक्षा को लेकर होने वाला तनाव, सिविल सर्विस परीक्षा में वैकल्पिक विषय के चुनाव आदि को लेकर तमाम सवाल पूछे गये। छात्रों द्वारा पूछें गये सभी प्रश्नों का जवाब पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया एवं सफलता के टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि समय को लेकर छात्र परेशान न हो। 7 से 8 घंटे की पढ़ाई में सिविल सर्विसेज की प्रभावी तैयारी की जा सकता है, बस केवल जरूरत है कि पढ़ाई में ईमानदारी बरतें और अन्य मन को भ्रमित करने वाली चीजों से दूर रहा जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रतियोगी सिविल सर्विस परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर उनके द्वारा समय-समय पर आकर छात्रों को मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस दौरान अभ्युदय कोचिंग के कोऑर्डिनेटर सचिन जी व अन्य संबंधित प्रवक्ता व शिक्षकगण उपस्थित रहे।