एस.एस.सी.आई., एस.आई.एस. के द्वारा विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण हेतु 15 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
कमांडेंट कार्यालय पीके सिंह एसएससीआई ने बताया कि एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग अकैडमी, लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्ड स्तर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 24.7.2023 विकास खंड पचपेड़वा, गैसड़ी, 25.7.2023 विकास खंड पचपेड़वा, गैसड़ी, 26.7.2023 विकास खंड तुलसीपुर, हरैया 27.7.2023 विकास खंड तुलसीपुर, हरैया कैम्प का आयोजन कर चयनित 15 अभ्यर्थियों को लखनऊ ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया, जहां पर उनका प्रशिक्षण चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनपद के शेष अभ्यर्थी आगे के विकासखण्डों में प्रतिभागी बन सकते है, जिसमें 1.8.2023 विकास खंड रेहरा बाजार, गैंडास बुजुर्ज, 2.8.2023 विकास खंड रेहरा बाजार, गैंडास बुजुर्ग, 3.8.2023 विकास खंड उतरौला, श्रीदत्तगंज, 4.8.2023 विकास खंड उतरौला एवं श्रीदत्तगंज, 5.8.2023 विकास खंड बलरामपुर सदर, 6.8.2023 विकास खंड बलरामपुर सदर समय प्रातः 10ः00 से 3ः00 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा सैनिक हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, सुरक्षा अधिकारी के लिए बी.ए. पास आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कमांडेंट कार्यालय पीके सिंह एसएससीआई, मो0नं0-9528537814, 9450132213 पर सम्पर्क किया जा सकता है।