डाकघर बलरामपुर में मुख्य डाक अधीक्षक/पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात बंशीधर मिश्रा 31 जुलाई, 2023 (सोमवार) को अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त
बलरामपुर-मुख्य डाकघर बलरामपुर में मुख्य डाक अधीक्षक/पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात श्री बंशीधर मिश्रा 31 जुलाई, 2023 (सोमवार) को अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री मिश्रा 1983 में प्रथम बार बलरामपुर जिले में पोस्टिंग हुई, 1988 में मुरादाबाद मण्डल रहे, तत्पश्चात् गोण्डा, गाजियाबाद, गोरखपुर, बलरामपुर में ड्यूटी कर 40 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर डाक विभाग में अपनी सेवा देकर सराहनीय कार्य किया। कार्यक्षेत्र में अपने पद की गरिमा बरकरार रखते हुये पारदर्शितापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इनका व्यवहार आमजनमानस के साथ-साथ कर्मचारियों के प्रति भी उदारतापूर्ण था। पूरे कार्यकाल में अपने नम्र स्वभाव के कारण प्रसिद्ध थे।
श्री बंशीधर मिश्रा, सेवानिवृत्त सहायक डाक अधीक्षक/पोस्ट मास्टर की भव्य विदाई समारोह यू0पी0टी0 होटल में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में मा0 विधायक सदर पल्टूराम, जनप्रतिनिधिगणों, डाक अधीक्षक देवीपाटन मण्डल, गोण्डा किरन सिंह, पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार, सहायक डाक अधीक्षक गोण्डा आरपी जायसवाल, सहायक डाक अधीक्षक रवि प्रताप श्रीवास्तव, मुख्य डाकघर बलरामपुर के कर्मचारीगण, प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी तथा जिले के सभी डाकघरों के पोस्ट मास्टर व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दीर्घायु, स्वस्थ्य जीवन, सपरिवार खुशहाल एवं सुरक्षित जीवन की कामना की तथा उनके द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह, पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इनके स्थान पर सहायक डाक अधीक्षक, गोण्डा रवि प्रताप श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण कर विदाई समारोह में सम्मलित होकर मिश्रा जी के पूरे कार्यकाल में किये गये कार्यो की सराहना की।