ललिया पुलिस द्वारा चोरी की 4 साइकिलों के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

ललिया पुलिस द्वारा चोरी की 4 साइकिलों के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 31.07.2023 को मुकदमा वादी जगदम्बा प्रसाद यादव पुत्र नानमून यादव निवासी पंडित पुरवा कोड़री थाना ललिया बलरामपुर द्वारा स्वयं की सायकिल चुरा लेने के सम्बन्ध में अभियोग दर्ज कराया गया था । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/2023 धारा 379, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 01.08.2023 को उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रसाद मय हमराह का0 लखविन्दर सिंह ,का0 संदीप यादव द्वारा क्षेत्र में हुई साइकिल चोरी की तलास दैरान मुखविर खास की सूचना पर ग्राम सरकहवा की तरफ जाने वाली सड़क मोड़ से 50 कदम की दूरी पर अभियुक्त गण 1. राजकुमार गुप्ता पुत्र बाबूलाल नि0 बल्देवनगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर ,2. अशलम उर्फ बाऊरपुत्र तिनके नि0 मंगराकोहल थाना ललिया जनपद बलरामपुर व 3. गोमती प्रसाद वर्मा पुत्र स्वर्गीय जोखन निवासी दलपतपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को 03 अदद सायकिल व राजकुमार गुप्ता पुत्र उपरोक्त के घर से 01 अदद सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । पूँछ-ताँछ द्वारा ज्ञात हुआ कि चारो साइकिलें चोरी की हैं । उपरोक्त अभियुक्तयों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।1. *मु0अ0स0 211/2023 धारा 379,411 भा0द0वि*

अभियुक्त 1. राजकुमार गुप्ता पुत्र बाबूलाल नि0 बल्देवनगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर ,2. अशलम उर्फ बाऊरपुत्र तिनके नि0 मंगराकोहल थाना ललिया जनपद बलरामपुर व
3. गोमती प्रसाद वर्मा पुत्र स्वर्गीय जोखन निवासी दलपतपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को 1.उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद,
2.का0 संदीप यादव,3. का0 लखविन्दर सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *