राज्यमंत्री ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने ग्राम पंचायत कलवारी में जन चौपाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की के बारे में किया जागरूक
राज्य मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय कलवारी का किया निरीक्षण,
राज्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा ग्राम पंचायत कलवारी में दलित बस्ती में चौपाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा
की प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित आम जनमानस से योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी गरीब खुले में ना सोए इसके लिए घर प्रदान किया जा रहा है तथा निशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है।
इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा ग्रामीण के साथ भोजन किया गया। उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय कलवारी का निरीक्षण किया तथा छात्रों से बात कर शैक्षिक स्तर को जाना।
मा० मंत्री जी द्वारा सहजन के पौधे का पौधरोपण किया गया।
इस दौरान माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पलटूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बृजेंद्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी बलरामपुर, पीडी सीपी श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान कलवारी जुगलाल, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बहादुर सिंह सनी, डीपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।