जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न
बलरामपुर- आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील उतरौला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मंे एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये राजस्व सम्बन्धित मामलों का राजस्व एवं पुलिस टीम बनाकर पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के मामलों का स्थलीय सत्यापन कर गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध निस्तारण कराएं, इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं।
इस दौरान कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान एएसपी योगेश कुमार, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, अपर सीएमओ डा0 एके0 चैधरी, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, ईओ बलरामपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप जय प्रकाश ओझा व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार, सीओ उतरौला उदयराज सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, सीओ सदर दरवेश कुमार, सीओ राधा रमण सिंह व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।