थारू जनजाति के विशेष उत्पाद डलिया पर विशेष डाक टिकट के आवरण एवं विरूपण का जिलाधिकारी ने किया विमोचन

थारू जनजाति के विशेष उत्पाद डलिया पर विशेष डाक टिकट के आवरण एवं विरूपण का जिलाधिकारी ने किया विमोचन

*आम जनमानस गहनता एवं भली-भांति जान पाएंगे थारू जनजाति की संस्कृति विरासत*

*जिलाधिकारी ने सुकन्या स्मृति खाता, महिला सम्मान बचत पत्र का किया वितरण*

दिनांक 8 अगस्त 2023

डाक विभाग द्वारा विशेष पहल करते हुए थारू जनजाति के विशेष उत्पाद डलिया पर डाक टिकट जाने के लिए एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा डाक टिकट के आवरण एवं विरूपण का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात 75 वीं वर्षगांठ पर जनजाति क्षेत्र के संस्कृति से जुड़े महत्त्व एवं विषय वस्तु जिससे कि आम जनमानस से कम परिचित हैं, उसके लिए डाक विभाग द्वारा यह पहल सराहनीय है, थारू जनजाति के सांस्कृतिक विरासत डलिया के बारे में आम जनमानस भलीभांति परिचित होंगे। थारू जनजाति में डलिया के महत्व बारे में बताते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि थारू जनजाति की शादियों में डलिया का आदान-प्रदान होता है जो कि इस स्नेह का प्रतीक। उन्होंने कहा कि थारू जनजाति की सांस्कृतिक विरासत हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उनसे हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र का वितरण किया गया।

इस दौरान डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीके चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डीआईओएस गोविंद राम, प्रिंसिपल एमएलके जेबी पांडे, रामकृपाल शुक्ला, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *