भाकियू का मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर मार्च शुरू मेरठ पहुंचकर उर्जा भवन पर गरजेंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर आज ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है। मुजफ्फरनगर शहर से भाकियू का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से ट्रैक्टर की कतार शहर में आर्य समाज रोड से मीनाक्षी की चौक की तरफ रवान हुई।
किसान बाढ़ क्षेत्र के लिए मुआवजा मांग रहे हैं। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की हालत दयनीय है। बाढ़ से फसलें चौपट हो गई है। किसानों को बड़ी राहत दी जानी चाहिए।तिरंगा मार्च देहात क्षेत्रों से शुरू होकर ऊर्जा भवन पर समाप्त होगा, उसके बाद यहां पंचायत होगी। इस दौरान बिजली, गन्ना, आवारा पशु समेत किसानों की सभी समस्याओं को उठाया जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर तिरंगा मार्च मेरठ की सभी तहसील से होकर ऊर्जा भवन पहुंचेगा। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान शामिल होने की उम्मीद है।
इससे पहले मार्च की तैयारी को लेकर गुरुवार को भी मढ़ी, घोपला, दायमपुर समेत कई गांवों में बैठक की गई। किसान नेता महबूब सोलाना, मोनू ढिंढाला, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल ने भी कई गांवों में बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में किसानों के पहुंचने का आह्वान किया।