लोकसभा में गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, 2028 में अच्छी तैयारी के लिए प्रधानमंत्री का ‘न्योता’
लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ जिसे खारिज कर दिया गया। लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान काराया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में जवाब दिया।लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को गिर गया। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ, जिसे खारिज कर दिया गया। लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान काराया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर हमले के साथ की। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मेरे लिए शुभ होता है और भाजपा 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने विपक्ष से कहा कि आप 2028 में फिर से तैयारी करके आइएगा और अविश्वास प्रस्ताव लाइएगा।
🧑🏻⚕️ *R. G. GROUP OF EDUCATION* 🧑🏻⚕️
🏥 *R. G. Hospital & Medical Research*
*Institute*
✒️ *Registration Open* ✒️
👉Courses offered:-
👨🏻⚕ *B.PHARM.(Allopathy) (code 1008)*
👩🏻⚕ *B.PHARM.(Lateral Entry)*
👨🏻⚕ *D.PHARM.(Allopathy)(code 1219)*
🔴 *B.Sc NURSING (code 2040351)*
🔴 *GNM(Allopathy)(code 1509)*
🔴 *Dip.in Optometry Tech*
🔴 *Dip.in Orthopedic PlasterTech*
🔴 *Dip.in OT Tech*
🔴 *Dip.in X-Ray Tech*
🔴 *D.PHARM(Ayurvedic)*
🔴 *Nursing (Ayurvedic)*
👉 *Hostel facilities in campus*
📩 rgparamedicalcollege@gmail.com
📩 rgpharmacycollege@gmail.com
👉 *Mangalaytan Mandir Hanuman*
*Chowki Agra Road*
☎️ *9258101395, 9258101396,*
*9258101397*
👉 रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आज ही भरें https://rgcpams.aligarhinfo.com/res.php
✒️ *पाला नहीं बदलेंगे छोटे चौधरी, विपक्षी दलों की मुंबई बैठक में हिस्सा लेंगे जयंत*
दरअसल, आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान के समय राज्यसभा में मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। कहा गया था कि उनकी यह अनुपस्थिति अकारण नहीं थी। चर्चा थी कि भाजपा नेतृत्व से उनकी बातचीत चल रही है और वे भी ओमप्रकाश राजभर की तरह कभी भी पाला बदल सकते हैं।राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी पाला नहीं बदलेंगे। वे विपक्षी दलों की मुंबई बैठक में हिस्सा लेंगे। गुरुवार को भी जयंत चौधरी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर संसद में केंद्र सरकार के विरोध को लेकर बुलाई गई थी।
✒️ *ज्ञानवापी सर्वे पर बिना औपचारिक सूचना के मीडिया कवरेज पर रोक*
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी के सर्वे के मीडिया कवरेज पर रोक लगाने संबंधी मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर गुरुवार को जिला जज की अदालत का आदेश आ गया। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के संबंध में एएसआई, वादी व प्रतिवादी के अधिवक्ताओं, जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) या अधिकारियों को कोई टिप्पणी करने या किसी को सूचना देने का अधिकार नहीं है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि एएसआई, वादी पक्ष और प्रतिवादी पक्ष के द्वारा कोई जानकारी न दिए जाने के बावजूद बगैर औपचारिक सूचना के सर्वे के संबंध में प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया गलत प्रकार से कोई समाचार प्रकाशित करता है तो उसके खिलाफ विधि के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।
✒️ *खुशखबरी: सीएम योगी ने दिया पुलिस वालों को प्रमोशन का तोहफा, 100 से ज्या दा इंस्पे्क्टेर बनेंगे डीएसपी*
उत्तर प्रदेश पुलिस के अच्छेन अधिकारियों को योगी सरकार प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बनेंगे। सरकार ने इनके प्रमोशन पर फैसला ले लिया है। इसमें वर्ष 1990 से लेकर 1998 बैच तक के इंस्पेक्टर शामिल हैं। बुधवार को लोक भवन में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। समिति ने लगभग 138 इंस्पेक्टरों के नाम पर विचार किया। बैठक में प्रमुख सचिवगृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। आपको बता दें कि अभी हाल ही में यूपी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों का प्रमोशन किया था। विभागीय पदोन्न ति समिति की बैठक में 5157 आरक्षियों में से 4350 को प्रमोशन देने पर मुहर लगी थी।
✒️ *प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं: मुख्यमंत्री*
विधानसभा में सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की कोई योजना नहीं हैं। विधानसभा में सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को तारांकित प्रश्न के जरिये जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। हालांकि प्रश्नकाल स्थगित होने के कारण इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकी। लेकिन प्रश्न के लिखित जबाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं है। जनगणना कराना भारत सरकार की ओर से किया जाता है। जातीय जनगणना पर चर्चा कराने मांग को लेकर सपाइयों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया।
✒️ *सेंसेक्स 307 और निफ्टी 89 अंक गिरकर बंद हुआ बाजार*
आज सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत गिरकर 65688 पर और निफ्टी 89.45 अंक टूटकर 19543 पर बंद हुआ। रुपया 17 पैसे बढ़कर 82.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। बुधवार के सत्र में रुपया 82.81 पर बंद हुआ था। डॉलर 0.30 प्रतिशत गिरकर 102.17 पर आ गया।
✒️ *इंदौर बरेली एक्सप्रेस को पांच दिन किया डायवर्ट*
झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रोन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द और कई को डायवर्ट कर चलाने का फैसला लिया गया है। इंदौर से वाया अलीगढ़ होते हुए बरेली को जाने वाली इदौर बरेली एक्सप्रेस को पांच दिन डायवर्ट कर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 14319 इंदौर बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 24 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितंबर, 9 सितंबर, 14 सितंबर, 21 सितंबर को बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर से होकर संचालित किया जाएगा।
✒️ *लोधा क्षेत्र में बाइक सवार से मारपीट कर जेब से निकाले 9500 रुपये*
थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर दिन दहाड़े मारपीट कर 9500 रुपये निकालकर बाइक सवार फरार, जानकारी के अनुसार थाना गोंडा के गांव नगला जुझार निवासी बृजेश कुमार छीतरमल फोटोग्राफर का काम करता है गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे वह बाइक द्वारा खेरेश्वर मंदिर के पास किसी परिचित से मिलने आया था और वह वापस जा रहा था तभी रॉन्ग साइड से बाइक सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे तभी अचानक बृजेश के हाथ में लगा हेलमेट बाइक सवारों के हाथ पर टच हो गया इसी बात पर बाइक सवार दोनों अज्ञात युवकों ने बृजेश को पकड़ लिया और मारपीट कर करते हुए फरार हो गए बृजेश ने बाद में देखा तो उनकी जेब में रखे 9500 गायब थे इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की एवं सीसीटीवी कैमरे कंगाल लुटेरों की तलाश में लगी वही स्मार्ट सिटी के कुछ कार्य करने बताया कि गुरुवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 तक लाइट खुल रही जिस कारण चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे घटना बिल्कुल ठीक सीसीटीवी कैमरा के नीचे की बताई गई है। थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है एवं कार्रवाई अग्रसित है।
✒️ *उत्तर मध्य रेलवे इंप्लाइज संघ पुरानी पेंशन के विरोध में करेंगे दिल्ली कूच*
पुरानी पेंशन की बहाली और नई पेंशन के विरोध मे संयुक्त मोर्चा के तहत उत्तर मध्य रेलवे इंप्लाइज संघ ने मंगलवार को दिल्ली के राम लीला मैदान में कूच किया। इस रैली में अलीगढ़ परिक्षेत्र से करीब 300 कर्मचारी सीएमआई संजय शुक्ला के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे। गरज के साथ नई पेंशन नीति का जमकर विरोध किया। सीएमआई संजय शुक्ला ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के तहत उत्तर मध्य रेलवे इंप्लाइज संघ ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। पूरा से लेकर डाबर रेलवे स्टेशन तक के करीब 300 कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। दिल्ली के राम लीला मैदान में नई पेंशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। शाखा मंत्र एनसीआरईएस संजय शुक्ला ने बताया कि 60 वर्ष की नौकरी के बाद पेंशन ही बुढापे का सहारा होती है। पर सरकार द्वारा पुरानी पेंशन नीति को भंग कर कर्मचारियों के संग छलावा किया गया। नई पेंशन नीति से घर चलाना भी मुश्किल होगा। इस रैली और विरोध प्रदर्शन में हेदल सिंह, हेमराज मीणा, शिव सिंह हाथरस, मुकेश मीणा, मुकेश शर्मा, विमलेश कुमारी, माला, वीके शर्मा, रामअवतार मीणा, करतार सिंह शामिल रहे।
✒️ *चोरी को शक में बच्चों को किया अगुवा कर गर्म चिमटे से जलाया,खींचे नाखून*
अलीगढ़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के टीला ऊपरकोट इलाके में चोरी के शक में दबंगों के द्वारा दो नाबालिग लड़कों को अगुवा कर लोहे के गर्म चिमटे से जलाया गया। इसके बाद दबंगों ने दोनों बच्चों के साथ जमकर मारपीट की,और फिर नाखूनों को खींचने के साथ उनके सिर के बाल भी काट दिए गए। दोनों लड़कों के परिजनों ने इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों नाबालिग लड़कों को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया। नाबालिक बच्चों के परिजनों ने पुलिस को यातनाएं देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की मांग की है।
✒️ *संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक*
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक दरअसल पूरा मामला हमदर्द नगर ए जमालपुर का है पीड़िता नाजिया पत्नी इमरान ने आरोप लगाते हुए बताया 1 साल पूर्व उसका निकाह इमरान के साथ हुआ मनचली पत्नी स्वर्गीय सफी मोहम्मद,के कोई संतान न होने के कारण बचपन से ही पति को लिखा पढ़ी में गोद ले लिया था विवाह के बाद कुछ दिन ठीक-ठाक रहा मकान प्रॉपर्टी को लेकर सास के भतीजे और उसके खानदान के लोग सास को वहला फुसला ने लगे सास बहू के बीच में षड्यंत्रकारी लोगों ने संबंध खराब करा दिए 1 सप्ताह से दोनों पति पत्नी घर छोड़कर किराए के कमरे में गुजर-बसर कर रहे थे पीडिता के पिता द्वारा दहेज में लाखों रुपए का सामान घर में कमरे में छोड़कर चले आए थे कई बार सातिर लोगों ने सास द्वारा धमकी दिलाई के अपना सामान उठा कर ले जाओ नहीं तो आग लगा देंगे रात सातिरों ने घटना को अमलीजामा पहनाते हुए कमरे में आग लगा दी जिसमे घरेलू कीमती सामान लाखों रुपए का जलकर खाक हो गया यह सव घटना कारित प्रॉपर्टी हड़पने के लिए की गई है पति पत्नी को बेघर किया जा रहा है पड़ोसी द्वारा इसकी सूचना पीड़िता को मिली पीड़िता ने सूचना इलाका पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई आरोपियों ने पुलिस से सांठगांठ कर बता दिया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है पीड़िता ने थाने में तहरीर दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की एसएसपी ने पीड़िता को भरोसा दिया है और कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को आदेश दिए हैं।
✒️ *अधिकारी प्रगति रिपोर्ट के साथ नियमित समय पर मासिक समीक्षा बैठक में आना सुनिश्चित करें:आकांक्षा राणा*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 11 अगस्त को 11 बजे से विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय व स्थान पर स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
✒️ *जलनिगम द्वारा खोदा गड्ढा लोगों का बन रहा सिरदर्द,लगा रहा घंटों जाम*
महानगर बेगपुर मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर जलनिगम द्वारा खोदा गड्ढा जिसमे गाड़ियां धंस रही थीं। और बुरी तरह से जाम लग रहा था। यह सिलसिला काफी दिनों का था। काफी लोग गड्ढे से चोटिल भी हो गए थे। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोडों रूपए लुटाने वाले और नगर निगम की कुव्यवस्थाओं ने जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रखा था। आपको बता दें कि एक सिलंडर का ट्रक धंस गया और काफी देर तक जाम बना रहा। लोगों ने कांग्रेस नेता आगा युनुस को बुलाया तो उन्होने खुद अपने साथी पंडित महेश शर्मा, अनिल कुमार, चिंटू भाई, महेश लोधी के साथ मिलकर गड्ढे को अस्थाई रूप से भर दिया, ताकि लोग चल सके। नगर निगम में शर्म भी खत्म हो चुकी है। आगा युनुस ने नगर निगम व सरकार तथा व्यवस्था को ऐसा कर झकझोर दिया है।
✒️ *पंद्रह दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए पंद्रह अगस्त तक करें आवेदन:संजीदा बेगम*
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में ’’माटीकला कौशल विकास योजना’’ के अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, अडीग, जिला मथुरा में आवासीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए शिल्पकारों से अपील की है कि इच्छुक अभ्यर्थी बरौला बाईपास स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए 15 अगस्त तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है।
✒️ *इगलास क्षेत्र में शराब के धोखे में पिया तेजाब, हालत गंभीर*
थाना इगलास क्षेत्र के गांव गुरू सेना निवासी पूरन सिंह पुत्र रौदास सिंह सिंह ने शराब समझकर तेजाब पी लिया हालत बिगड़ने पर परिवरीजन निजी अस्पताल ले गए यहां से व्यक्ति की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल मलखान सिंह रेफर कर दिया जहां उसकी हालत को देखते हुए भरती कर लिया और उपचार जारी कर दिया पूरन सिंह की पत्नी नीरू देवी ने बताया कि मेरे पति शराब पीकर घर पर आ गए फिर दोबारा से शराब समझकर तेजा पीलिया जिन को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई हूं इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर चैतन्या अशोक ने बताया कि व्यक्ति तेजाब पी कर आया है और उसे उपचार कर भर्ती कर लिया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
✒️ *बाइक सवार दो भाइयों को ट्रक ने रौंदा उपचार के दौरान मौत*
जनपद बुलंदशहर थाना डिवाई क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर निवासी 20 वर्षीय भुवनेश कुमार पुत्र प्यारेलाल अपने मामा निवासी नगला देवी थाना महुआ खेड़ा के बेटे 30 वर्षीय भूरा के यहां पर आया था यहां से बुधवार की शाम बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे जैसे ही दोनों भीमपुर दोराहा और नया बांस के बीच पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से भाग गया जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए आनन-फानन में उपचार के लिए दोनों को मेडिकल लाया गया जहां उपचार के दौरान भुवनेश कुमार की मौत हो गई भूरा को दिल्ली रेफर कर दिया जहां गुरुवार की सुबह उसने भी दम तोड़ दिया मृतक भुवनेश पांच भाइयों में सबसे छोटा था मजदूरी करके अपना पेट भरता था घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र कुमार ने दी बताया कि मेरे भाई ने मेडिकल में दम तोड़ दिया और मामा के बेटे भूरा की उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह दिल्ली में मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सब का पांच नाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रोल होकर बुरा हाल हो गया है।
✒️ *एसएसपी ने तीन निरीक्षक एक उपनिरीक्षक को किया इधर से उधर किया*
थाना मडराक प्रभारी बालेंद्र सिंह को छर्रा प्रभारी बनाया है हरदुआगंज प्रभारी बृजपाल सिंह को विजयगढ़ थाना प्रभारी पर नियुक्त किया है विजयगढ़ प्रभारी जितेंद्र कुमार को थाना मडराक पर नियुक्त किया है उपनिरीक्षक गांधी पार्क रविचंद्र बाल को थाना हरदुआगंज प्रभारी नियुक्त किया है
✒️ *युवक की हत्या में नामजद महिला गिरफ्तार, भेजा जेल*
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा निवासी युवक की हत्या में नामजद एक महिला को खैर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खैर पुलिस हत्या में नामजद अन्य फरार आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि मंगलवार की सुबह जरारा निवासी योगेश शर्मा पुत्र ऋषिपाल शर्मा का शव पोखर में मिला था। मामले में मृतक के भाई राधाचरन शर्मा ने गांव के 15 महिला पुरूषों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते दिन खैर पुलिस ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरूवार को मुकदमे के विवेचक व इंस्पेक्टर खैर सुबोध कुमार ने युवक की हत्या में नामजद गीता पत्नी ओमप्रकाश निवासी जरारा को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वकौल प्रभारी निरीक्षक युवक की हत्या में दो नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार नामजदों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही अन्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होगें।
✒️ *पैसे के लेनदेन को लेकर युवक को जमकर पीटा,पुलिस जांच में जुटी*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मालवीय पुस्तकालय निवासी संजय सिंह पुत्र भूर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा छोटा भाई सोनू मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसने एक दुकानदार धोखे वाले को पैसे उधार दे दिए थे बुधवार को उसने पैसे मांगे पैसे मांगने पर खोखा वाले ने अन्य लोगों को बुला लिया और युवक के साथ लात घुसे बेल्टों से पीट कर घायल कर दिया घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी पुलिस आने से पहले ही हमले पर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए घायल को पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई जहां उसका उपचार जारी है घटना की जानकारी घायल के बड़े भाई संजय सिंह ने दी।
✒️ *शादी अनुदान योजना में लाभार्थियों के चयन के लिए 14 अगस्त को जिलास्तरीय बैठक*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान में लाभार्थियों के चयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आहुत की गयी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए समिति से समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यगणों से अनुरोध किया है कि वह नियत समय व स्थान पर स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रतिभाग करें ताकि पिछड़े वर्ग की गरीब पुत्रियों की शादी अनुदान से सम्बन्धित पात्र आवेदकों को लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की जा सके।
✒️ *जेएन मेडिकल कालिज के प्रोफेसर मुईद ने भीमताल और प्रयागराज में सीएमई का उद्घाटन किया*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग के प्रोफेसर एस मुईद अहमद ने भीम ताल, उत्तराखंड और एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में क्रमशः इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (आईएसए) बरेली सिटी ब्रांच और प्रयागराज सिटी ब्रांच द्वारा आयोजित दो सीएमई का आईएसए के अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर अहमद ने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और सीएमई चिकित्सा पेशेवरों के लिए सीखने का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि आईएसए ऐसे सीएमई को अभ्यास करने वाले एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और युवा रेजिडेंट डॉक्टरों के ज्ञान वर्धन और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन को प्रोत्साहित करता है और उन्हें उनके क्षेत्रों में नए विकास से परिचित होने का अवसर प्रदान करता है। प्रतिभागियों ने नेशनल मेडिकल काउंसिल के दिशानिर्देशों के अनुसार मैनिकिन या डमी की मदद से सीखने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। प्रोफेसर अहमद ने सीएमई में ‘एयरवे मैनेजमेंट पर हालिया प्रगति’ और ‘मैकेनिकल वेंटिलेशन में वेंटिलेटर ग्राफिक्स की भूमिका’ पर व्याख्यान भी दिया।
✒️ *पंद्रह दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए पंद्रह अगस्त तक करें आवेदन:संजीदा बेगम*
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में ’’माटीकला कौशल विकास योजना’’ के अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, अडीग, जिला मथुरा में आवासीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए शिल्पकारों से अपील की है कि इच्छुक अभ्यर्थी बरौला बाईपास स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए 15 अगस्त तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है।
✒️ *हादसे में दो की मृत्यु, रिपोर्ट दर्ज*
कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पिछले दिनों हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की है।कोतवाली सासनी के गांव बसगोई निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह अपने बेटे के साथ गोवर्धन परिक्रमा करने 30 जुलाई को गए थे। 31 जुलाई को वापसी के समय रात्रि 11:30 बजे मुरसान तिराहे पर पैदल चलने के दौरान बाइक चालक ने पीछे की तेजी व लापरवाही से चलाते हुए राजेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। उपचार के लिए उन्हें लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे राजा बाबू ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। वहीं विगत तीन जुलाई को 25 वर्षीय राहुल पुत्र मनोहर लाल निवासी चंद्ररौला थाना गभाना अपने मित्र बलराम के साथ गोवर्धन परिक्रमा करके लौट रहा था। सुबह 06:30 बजे गांव कांड़ली स्थित मंदिर के समीप पीछे से बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में राहुल व बलराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान राहुल की जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई थी। मृतक के पिता ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है।
✒️ *विजयगढ़ क्षेत्र में बम्बे के पानी में डूब कर वृद्ध की मौत*
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव भाॅकरी अहवासी निवासी 55 वर्षीय हरि ओम पुत्र हजारीलाल का बेटा निजी हॉस्पिटल में भर्ती है उसे देखने के लिए बुधवार को आया था देख कर अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही वह अकराबाद क्षेत्र जीटी रोड सीहोर बंबा पर पहुंचा था लघु शंका करने के लिए बंबे पर बैठा तभी पैर फिसल गया और डूब गया जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई वहां होकर गुजर रहे किसी व्यक्ति ने देख लिया और शोर मचा दिया, शोर शराबा सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची की जेब की तलाशी लेने पर जेब में मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजन घटनास्थल पर आ गए थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और शराब पीकर बंबा में डूब गया जिसकी पानी में डूब कर मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
✒️ *अनुसंधान के अवसरों पर जेएन मेडिकल कालिज में फार्मा संगोष्ठी आयोजित*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता को चिह्नित करने के लिए एएमयू में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में ‘रिसर्च एवेन्यूज’ पर एक इंडो-सऊदी फार्मा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ हुसैन, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विकल्प, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, किंग अब्दुल अजीज विश्वविद्यालय, केएसए, ने बायोमेडिकल अनुसंधान में नए विकास पर प्रकाश डाला और नैनो टेक्नोलॉजी, त्रि-आयामी नैनोमटेरियल्स और विभिन्न चिकित्सा अनुप्रयोगों के रूप में उपयोग किए जाने वाले अन्य बायोमटेरियल्स पर अपनी परियोजनाओं पर चर्चा की।डॉ. इशरत रहमान, फार्माकोलॉजी विभाग, प्रिंसेस नौराह बिन्त अब्दुल रहमान विश्वविद्यालय, केएसए ने मुख कैंसर अनुसंधान, हरित फाइटोन्यूट्रिएंट्स और प्री-क्लिनिकल दवा और वैक्सीन विकास में नई खोजों पर अपने विचार साझा किए। किंग अब्दुल अजीज विश्वविद्यालय, केएसए के फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. मिस्बाहुद्दीन रफीक ने शैक्षणिक करियर में अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला और केएसए में स्वतंत्र अनुसंधान अनुदान के प्रबंधन के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने मधुमेह, हृदय और श्वसन संबंधी विकारों पर विशेष ध्यान देने के साथ फार्माकोजेनोमिक्स उपकरणों का उपयोग करके नैदानिक उपचार के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण में अपने शोध के महत्व को रेखांकित किया।इससे पूर्व, मेहमानों का स्वागत करते हुए फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद जियाउर रहमान ने विशेष रूप से युवा छात्रों के लिए संगोष्ठी आयोजित करने की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इरफान अहमद खान ने तथा डॉ. जमील अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
✒️ *इगलास में निकाली तिरंगा यात्रा*
सरकार की मेरी माटी मेरा देश पहल के अंतर्गत हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर श्री शिवदान सिंह इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट, स्काउट व विद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से कस्बा रैली निकाली। प्रधानाचार्य केपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। विद्यार्थी पथसंचलन करते हुए पुरानी तहसील रोड से चौराहा व हॉस्पिटल रोड से होती हुई विद्यालय पहुँची। छात्र भारत माता की जय के जयकारे लागते हुए बाजार से गुजरे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि यह कार्यक्रम भारतवासियों में ध्वज के प्रति सम्मान व देश के प्रति भक्ति की भावना जाग्रत कर रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर ऋषेंद्र कुमार, सतेंद्र सिंह, ज्ञानचंद्र भारती, राज कुमार, सूरजभान सिंह, कुलदीप सक्सेना, लक्ष्मी नारायण, अदित्यपाल, मुकेश कुमार, मंजू सिंह आदि।
✒️ *बंदरों की लड़ाई में हाईटेंशन लाइन के छह पोल हुए धराशाई*
थाना व कस्बा गभाना के लोग आज कल बंदरों के आतंक से खासा परेशान हैं। बंदर कभी लोगों के घरों से कपड़े व खाने पीने की चीजें ले जाते हैं तो कभी राहगीरों पर हमलावार होकर उन्हें घायल कर देते हैं। बुधवार को बंदरों की लड़ाई में हाईटेंशन लाइन के छह पोल धराशाई हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां पर कोई भी व्यक्ति व जानवर मौजूद नहीं था। अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। पोलों के टूट जाने के चलते गभाना नगर पंचायत क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को गर्मी व मच्छरों के बीच रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि विद्युत विभाग की टीम आपूर्ति को सूचारू करने के लिए पोल खड़ा करने में जुटी हुई है, वहीं लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर भी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगे अधिकांश विद्युत पोल नीचे से गल चुके हैं, लेकिन विभाग ने उक्त पोलों को बदलवाने की बजाय बैल्डिंग कराकर खानपूर्ति कर दी है। जिसके चलते बंदरों की लड़ाई में ही पोल गिर पड़े।कस्बा में गभाना-बरौली मार्ग पर वनखंडी देवी मंदिर से ठाकुर द्वारा तक लग रहे हाईटेंशन लाइन के पोल जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। लोहे के पोल नीचे से पूरी तरह से गल चुके हैं। जिस पर विद्युत विभाग ने पोलों को बदलवाने की जगह उन्हें पोलों में नीचे एंगल बेल्डिंग कराकर मरम्मत करवा दी है। बुधवार शाम को बंदरों की आपस में हुई लड़ाई में एक के बाद एक-एक करके छह पोल पूरी तरह से धराशाई हो गए।
✒️ *प्रो. कमरूल हुदा उर्दू विभाग के नये अध्यक्ष नियुक्त*
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद कमरुल हुदा फरीदी को तीन साल की अवधि के लिए विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उर्दू के व्यापक रूप से प्रशंसित आलोचक और विद्वान, प्रोफेसर फरीदी ने 17 किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘उर्दू दास्तानः तहकीक-ओ-तनकीद’, ‘तिलिस्म-ए-होशरूबा’, ‘तनकीद-ओ-तल्खीस’, ‘इजहार-ओ-इब्लाग’, ‘सर सैयद और उर्दू जबान-ओ-अदब’ और श्उर्दू नस्रः असनाफ-ओ-असालीब’, शामिल हैं। इस के अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं और जर्नल्स में 100 से अधिक लेखों और शोध पत्रों का योगदान दिया है। उनकी रुचि के क्षेत्रों में दास्तान, सर सैयद और अलीगढ़ आंदोलन, उर्दू भाषा का इतिहास और उर्दू कथा साहित्य शामिल हैं। उर्दू शब्दकोष में उन गहरी रुचि ने उन्हें शिक्षा जगत में प्रसिद्धि दिलाई। प्रोफेसर फरीदी को उनके प्रकाशनों के लिए कई पुरस्कार मिले और उन्होंने कई पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड में काम किया।
✒️ *प्रोफेसर असदुर रहमान को श्रद्धांजलि*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व शिक्षक प्रोफेसर असदुर रहमान, जो बाद में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए,के निधन पर आयोजित शोक सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वह संयुक्त राज्य अमेरिका में एएमयू के सबसे प्रतिष्ठित विद्वानों और समर्थकों में से एक थे, और उन्होंने उत्तरी अमेरिका में एएमयू पूर्व छात्र एसोसिएशन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एएमयू के अंग्रेजी विभाग में आयोजित शोक सभा के दौरान विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर मोहम्मद आसिम सिद्दीकी ने शोक संदेश पढ़ कर उनकी प्रमुख उपलब्धियों का वर्णन करते हुए उनके व्यक्तिगत गुणों पर प्रकाश डाला जिसके कारण वह छात्रों और साथियों के बीच इतने लोकप्रिय थे। प्रोफेसर आसिम सिद्दीकी ने कहा कि प्रोफेसर रहमान एक उत्कृष्ट शिक्षक और बहुत अच्छे कम्यूनिकेटर थे। वह 1951 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के कुलपतित्व के दौरान अंग्रेजी विभाग में शामिल हुए। उन्होंने अलीग बिरादरी को एक साथ जोड़ने और एक पूर्व छात्र संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर असदुर रहमान ने दिल्ली के प्रसिद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की। शोक सभा के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में विभाग के शिक्षक, छात्र और गैर-शिक्षण कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
✒️ *जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में डॉ. जमुना प्रसाद पाठक का उल्लेखनीय स्थान*
सन् 1930 से लेकर 1932 तक स्वतंत्रता संग्रामों में सत्याग्रह एवं आश्रम व ठहराव की व्यव्यस्था में इनका अहम योगदान था। इसकी संगठम शक्ति बहुत हि प्रशंसनीय थी। जनपद के बहुत से अंचलों में इन्होने पहुंचकर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आंदोलनो को नया जीवन प्रदान किया। सन 1930 में महात्मा गांधी द्वारा नमक कानून तोडो का अलीगढ जनपद में भी काफी प्रभाव् रहा जिसमे जमुना प्रसाद पाठक को गिरफ्तार का पूरे ढाई माह का कारावास की सजा हुई। 15 फरवरी 1932 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा हुए भीषण नरसंहार के लिए जाना जाता है। आज़ादी के दीवाने 34 वीरों ने तारापुर थाना भवन पर तिरंगा फहाराने के संकल्प को पूरा करने के लिए सीने पर गोलियां खायी थीं और वीरगति को प्राप्त हुए। जिसके बाद अलीगढ में भी हलचल तेज् हो गई जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी थी एवं रैली या आंदोलन करने वालो को कठोर से कठोर सजा दी जा रही थी जिसमे जमुना प्रसाद पाठक को भी 3 माह की कारावास सजा झेलनी पड़ी। स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाठक के इकलौते पुत्र आज़ाद प्रसाद पाठक का कहना है की इंदिरा गांधी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के घर वालो को ताम्र पत्र तो मिल गए लेकिन् अभी भी हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित है।