एमएलके कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा विभाजन की त्रासदी पर प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिलाधिकारी ने एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी का किया अवलोकन*

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विभाजन की त्रासदी में जान गवाने वाले शहीदों का किया गया स्मरण अर्पित की गई श्रद्धांजलि*

*एमएलके कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा विभाजन की त्रासदी पर प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक*

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एमएलके पीजी कॉलेज में प्रदर्शनी कार्यक्रम का अवलोकन जिलाधिकारी अरविंद कुमार एवं विधायक के बलरामपुर सदर पलटूराम,  विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में 14 अगस्त 1947 को देश के विभाजन के दौरान त्रासदी का चित्रों के माध्यम से वर्णन किया गया। प्रदर्शनी में एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए विभाजन संबंधित चित्रण बहुत ही सूक्ष्मता के 52 पेज के पोस्टर के माध्यम से विभाजन प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व विभिन्न काॅलेजों की छात्राओं, अध्यापिकाओं द्वारा पेंटिंग के माध्यम से विभाजन विभीषिका का प्रदर्शन किया गया।

इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर विभाजन की त्रासदी में जान गवाने वाले शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान एमएलके पीजी कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा विभाजन की विशेषता की त्रासदी पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए सामाजिक एकता, सद्भावना का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 प्रदीप कुमार, पीडी0 सी0पी0 श्रीवास्तव, एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज के प्राचार्य जे0पी0 तिवारी, लेफ्टि0 एन0सी0सी0 डा0 डी0के0 चैहान, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीआईओएस गोविन्दराम, प्रतिभागी, छात्र/छात्राएं, अध्यापक/अध्यापिकाएं व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *