किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराएं अधिकारी-उप कृषि निदेशक
किसान भाई कृषि से सम्बन्धित सीड, बीज, खाद, दवा व अन्य उपकरण उचित दर पर एफ0पी0ओ0 के माध्यम से प्राप्त कर लाभ उठाएं-उप निदेशक कृषि
बलरामपुर-शासन की मंशानुरूप जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं/शिकायतों का समयबद्ध व सुचिता पूर्ण शतप्रतिशत निस्तारण का अस्वासन दिया गया। उन्हांेने सभी कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दिया। कृषकों द्वारा किसान दिवस में विद्युत कटौती, गौशालाओं की समस्याओं एवं छुट्टा जानवरों से निजात दिलाये जाने, गौशालाओं में पशुओं की व्यवस्था, चारा, पीने की पानी, जल भराव, दवा व पशुओं की देखभाल सुनिश्चित कराएं जाने की शिकायतें की गयी जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के लिए किसानों को आस्वस्त किया गया।
उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया कि सभी किसान भाई पर्यावरण संतुलन हेतु एक-एक पौध रोपण अवश्य करें। इस दौरान जलसंरक्षण के विषय में किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
उप निदेशक कृषि द्वारा कृषक उत्पादन संगठन(एफ0पी0ओ0) के कार्यों की समीक्षा किया गया । जनपद स्तरीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई एवं जनपद स्तरीय माॅनीटेरिंग के सम्बन्ध में देवर्स फार्मर प्रोडक्सन कम्पनी गैंसड़ी, सावित्री देवी जैव ऊर्जा प्रोडेसर कम्पनी, बलरामपुर, फार्मर सीड जोन प्रोडेसर कम्पनी लि0 उतरौला, सौहार्द फार्मर कम्पनी रेहरा (एफ0पी0ओ)े से किसान भाई जुड़े और बिचैलियों से छुटकारा पायें, सीधे पैदावार एफ0पीओ को दें, जिससे अच्छी कीमत मिल सके और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसान भाई कृषि से सम्बन्धित सीड, बीज, खाद, दवा व अन्य उपकरण उचित दर पर एफ0पी0ओ0 के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे, सहायक सहकारिता निबन्धन अधिकारी अमरेश मणि तिवारी, मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार, एलडीएम अंकित गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, रेशम विभाग, जिला गन्ना अधिकारी, डा0 एके0एम0 त्रिपाठी डा0 सूबेदार यादव, प्रज्ञा भारती, राकेश चन्द्र व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।