मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बंध में राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक
*मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में बैठक हुई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में ऐसे मतदेय स्थल जहां 1500 से अधिक मतदाता हैं उन्हें विभाजित कर एक नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाना है, इसके अलावा ऐसे मतदेय स्थल जहां 1500 से अधिक मतदाता है, उसी मतदान केंद्र पर अन्य मतदेय स्थल भी है और उन मतदेय स्थलों में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है,तो नए मतदेय स्थालो का सृजन किए बिना भौगोलिक रूप से क्षेत्र की सुसमबंद्धता बनाए रखते हुए विद्यमान बूथों पर मतदाताओं को पुनर्समयोजित कर लिया जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को जनपद के सभी 1723 मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लिए जाने एवं आयोग के दिशा निर्देशों क्रम में आवश्यक कार्यवाही की जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, एसडीएम उतरौला, एसडीएम तुलसीपुर, राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।