स्मार्ट होंगे चौराहे,जिलाधिकारी ने भगवतीगंज व फुलवरिया बाईपास चौराहा का लिया जायजा
*चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण,बनेगा गोलचक्कर, बढ़ेगी शहर की सुंदरता एवं यातायात प्रबंधन में होगा सुधार, जिलाधिकारी महोदय ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन प्रवेश गेट का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश*
दिनांक 18 अगस्त 2023
शहर के प्रमुख चौराहों को स्मार्ट चौराहों के रूप में तब्दील किए जाने हेतु जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा भगवती गंज चौराहा एवं फुलवरिया बायपास चौराहा का जायजा लिया गया।
चीनी मिल बलरामपुर द्वारा आईसी मद से चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं गोल चक्कर का कार्य कराया जाएगा।
गोल चक्कर पर फाउंटेन एवं आकर्षक लाइटिंग कराए जाने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि चौराहों के स्मार्ट पर होने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी एवं यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन प्रवेश गेट का निरीक्षण किया गया है। प्रवेश गेट का फाउंडेशन तैयार हो गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रवेश गेट पर जनपद के प्रमुख स्थानों एवं महत्व का वर्णन किए जाने तथा आकर्षक लाइटिंग कराए जाने तथा कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर चीनी मिल के अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।