त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) अरविन्द सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन माह अगस्त/सितम्बर, 2023 को सकुशल, शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ की अधिसूचना 16 अगस्त, 2023 के अनुपालन में जनपद बलरामपुर के विकास खण्डों में निर्वाचन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों का पूर्ण विवरण देते हुये अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना निर्गत करेंगें एवं उसकी प्रति तत्काल आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार नामांकन से लेकर मतगणना तक की समस्त कार्यवाही ससमय सम्पन्न कराते हुये उप निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाएं प्रतिदिन आॅनलाइन अपडेट करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत एवं नगरीय निकाय), बलरामपुर को उसी दिन प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायेंगें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन समय-सारिणी निर्धारित की गयी है जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 22 अगस्त पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 अगस्त पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का समय 24 अगस्त पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन 24 अगस्त, 2023 अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 06 सितम्बर, 2023 प्रातः 07ः00 बजे से 05ः00 बजे तक व मतगणना 08 सितम्बर, 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
उप निर्वाचन में 05 प्रधान ग्राम पंचायत व 38 ग्राम पंचायत सदस्यों तथा 08 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। यह सभी नामित अधिकारी सुनिश्चित करेंगें।