मौसम ने बदला मिजाज,शुरू हुई झमाझम बारिश, फसलों ने बदला रंग।
बलरामपुर
मौसम विभाग द्वारा दो दिन पहले जानकारी साझा किया गया था कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे बारिश होने जा रहा है।आज से करीब 4 दिन पहले से दिनों-रात बूंदाबांदी हो रहा था।लेकिन जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो एकाएक मौसम बदल गया और मंगलवार से धीरे-धीरे बारिश शुरू हुआ।और लगातार बारिश जारी है कल दोपहर के बाद मौसफ़ साफ हो गया था लेकिन रात में एकाएक फिर मौसम ने करवट बदलना शुरू किया और आज जमकर बारिश हो रही है।आज से 4-5 दिन पहले सूखे पड़े थे।फसलें सुख हैं थी।किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी।लेकिन जब से बारिश शुरू हुआ है तबसे फसलें तो लहलहाने लगी ही हैं इसी के साथ किसानों के चेहरे भी खिले खिले नजर आ रहे हैं। अच्छी बारिश होने से सुरेश,गुलजार, राम निवास,महेश कुमार,नीरज,हर्षित सोहन आदि किसानों ने खुशी व्यक्त की है।