मोटे अनाज की उत्पादकता को बढ़ाएं किसान, कम लागत में करें अधिक पैदावार
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय रोड शो का मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार मौर्य द्वारा विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया|
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों में जागरूक अनाज के उत्पादन किसानों के हितार्थ कृषक को हरी झंडी दिखाकर किया गया उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय रोड शो का मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया|
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक कर उन्हें मोटे अनाज के उत्पादन में वृद्धि कर प्रोत्साहित करना है|
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सांवा, कोदो और मोटे अनाज व प्रदेश सरकार की कृषि संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं तथा मोटे अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार गांव, कस्बा, ब्लॉक, तहसील व जनपद स्तर पर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया|
उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि जनपद व प्रदेश स्तर पर मोटे अनाज की पैदावार अधिक से अधिक हो जिससे आम जनमानस व किसान भाई कम लागत में अधिक से अधिक पैदावार कर प्रदेश व जनपद को स्वस्थ्य एवं दीर्घायु बनाने में अपनी महत्व भूमिका निभाएं, साथ ही जनपद में मोटे अनाज की उत्पादन कर जनपद को अग्रणी श्रेणी में भी लाने का कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मोटे अनाज का जनपद के तहसीलों/ब्लाकों सरकारी कृषि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कृषक भाई कृषि केंद्र पर जाकर आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान डीडी एग्रीकल्चर महेंद्र देव, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा और कृषि विभाग के संबंधित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।