पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्राओं को आवेदन करने हेतु नवीन प्रस्तावित समय-सारणी की गयी जारी।
बलरामपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत पूर्व में जारी समय-सारणी दिनांक 28.07.2023 को निरस्त करते हुये नये शासनादेश के क्रम में वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में सभी वर्गों के पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त पाठयक्रमों का डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने एवं छात्र/छात्राओं को आवेदन करने हेतु नवीन प्रस्तावित समय-सारणी जारी की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करने की कार्यवाही दिनांक 30 सितंबर 2023 तक की जाएगी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत-प्रतिशत आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की कार्यवाही 15 अक्टूबर 2023 तक की जाएगी। छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन 15 सितम्बर से 10 नवम्बर, 2023 तक किया जा सकता है।
छात्रों द्वारा आनलाईन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्रों के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एंव अग्रसारित करने की प्रक्रिया 18 सितम्बर से 22 नवम्बर, 2023 तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा संदेहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लाक किया जाने की प्रक्रिया 15 दिसम्बर, 2023 से 30 जनवरी, 2024 तक तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाक डाटा के आधार पर पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं को धनराशि का भुगतान किये जाने की कार्यवाही 19 फरवरी, 2024 से की जायेगी।