जिलाधिकारी ने नगर पालिका की 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ नवीन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने नगर पालिका की 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ नवीन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नगर पालिका बलरामपुर के सभी 25 वार्डो में 25 डोर टू डोर सफाई कर्मी लेंगे घरों से कूड़ा

वार्डों में सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सभी वार्डो में लगाए जायेंगे एक सफाई नायक एवं आठ सफाई कर्मी

दिनांक 5 सितंबर 2023

नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह नई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए शहर के सभी वार्डों में एक-एक सफाई नायक तथा आठ सफाई कर्मियों की टीम लगाई जाएगी, साथ ही साथ चारों मुख्य मार्ग व मुख्य बाजार के लिए पांच अलग-अलग सफाई की टीम लगाई जाएगी इसके अलावा दो स्पेशल सफाई की टीम भी तैयार की गई है जो इमरजेंसी कार्यों के लिए रिजर्व में रखी जाएगी। तीन सफाई टीमें सरकारी भवनों, बैंक, होटल आदि से निकलने वाले प्रतिदिन कूड़ा लेने के लिए लगाई जाएगी। साथ ही साथ 25 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए सफाई कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजमणि वर्मा,सुरेश गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *