यूपी के सरकारी स्कूलों से निकलेंगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, CBSE जैसा होगा कोर्स…
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेसिक स्कूलों के पाठ्यक्रमों में बड़े बदलाव करने जा रही है, अब कक्षा 6 से 8 तक का सिलेबस सीबीएसई बोर्ड जैसा होने वाला है। बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार कदम भी उठा रही है, इसी क्रम में एक और फैसला लिया गया है. नए सत्र में बेसिक स्कूलों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की तैयारी है। आने वाले सत्र से सरकारी विद्यालयों में बच्चों को एआई (AI) और कोडिंग (Coding) की पढ़ाई कराई जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने तीन विषयों पर किताबें और पाठ्यक्रम तैयार किया लिया है।