एनडीआरएफ की टीम दे रही आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी की 11 वाहिनी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बलरामपुर जिले का सदर क्षेत्र दौरा किया है।
इस दौरान, टीम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर आपदा जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न संसाधनों और सुरक्षा कार्यों को सशक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया है। टीम ने जिलाधिकारी श्री अरबिंद कुमार सिंह से मार्गदर्शन प्राप्त किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद प्रशिक्षित और अनुभवी टीम ने महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज (एम पी पी कॉलेज) में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भूकंप, बाढ़ में बचाव के तरीके, आकाशीय बिजली से बचाव, गले में फंसी बाहरी बस्तु को निकालने के तरीके, रक्तस्राव प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, और उपलब्ध संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाने के तरीके पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, स्कूल के छात्रों को पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इस अभियान को अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया l इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, शिक्षक डॉ दीपक शाहू , अंकुर चौधरी, कुमारी मीना वर्मा सय्यद अहमद व अन्य शिक्षक मौजूद थे l
टीम की अगुआई उप-निरीक्षक जय प्रकाश और उनके सहयोगी टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।